मोदी सरकार के समान नागरिक संहिता (CAA) लागू करने का कई विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक विपक्षी नेता सीएए को लेकर BJP पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने सीएम अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. रविशंकर ने कहा है कि CAA से किसी की भी नौकरी या नागरिकता नहीं जाएगी.
रविशंकर प्रसाद ने कुछ सवाल पूछे, उन्होंने कहा,'अरविंद केजरीवाल ये कैसा तर्क दे रहे हैं. ये कौन लोग हैं?' फिर इन सवालों का जवाब देते हुए खुद ने ही कहा,'जो लो भारत आए हैं? ये वही हैं, जिन पर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे देशों में अत्याचार किए गए. क्या उनका पुनर्वास करना भारत का नैतिक कर्तव्य नहीं है?.'
'CAA का भारतीय मुसलमानों से लेना-देना नहीं'
सीनियर BJP नेता ने कहा,'मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि CAA से किसी की भी नागरिकता या नौकरी नहीं जाएगी. अरविंद केजरीवाल आखिर किस हद तक जाएंगे? सीएए नागरिकता देने के लिए है. गृह मंत्रालय के बयान से यह भी साफ हो गया है कि इसका भारतीय मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए CAA के बारे में झूठ बोलना बंद करें.'
राजनीतिक जमीन खो चुकी हैं ममता: रविशंकर
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा,'कल मैंने देखा कि ममता बनर्जी ने क्या कहा? वह ऐसा इसलिए कह रही हैं, क्योंकि वह पश्चिम बंगाल में अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी हैं. सीएए किसी भी भारतीय को उनकी नागरिकता से वंचित नहीं करता है. यह केवल और केवल उन लोगों के लिए है, जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यक हैं.