scorecardresearch
 

बंगाल में इस बार न ही बीजेपी ने तर्पण किया, न ही दुर्गा पूजा मना रही, TMC ने घेरा

पिछले साल चुनाव से पहले कैलाश विजयवर्गीय और जेपी नड्डा के नेतृत्व में इसे बड़े पैमाने पर शुरू किया गया था. जहां मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को बुलाकर गंगा घाट पर तर्पण किया गया था. लेकिन इस बार यह नहीं हो रहा.

Advertisement
X
पिछले साल सितंबर में तर्पण के लिए अनुमति नहीं दिए जाने पर धरना पर बैठे बीजेपी के नेता (फाइल-पीटीआई)
पिछले साल सितंबर में तर्पण के लिए अनुमति नहीं दिए जाने पर धरना पर बैठे बीजेपी के नेता (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए 2019 से तर्पण शुरू किया था
  • बीजेपी इस साल दुर्गा पूजा भी नहीं मना रही, पिछले साल मनाया था
  • इस बार उपचुनाव में बीजेपी का मुद्दा विधानसभा चुनाव बाद हिंसा

पिछले 2 सालों से बड़े पैमाने पर बंगाल में तर्पण का आयोजन कर रही भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस बार तर्पण नहीं किया गया. जबकि चुनाव बाद हिंसा इस बार उपचुनाव में बीजेपी का मुद्दा है. राजनीतिक हिंसा में मारे गए अपने कार्यकर्ताओं को महालया के दिन तर्पण देने का कार्यक्रम इस बार स्थगित रखा गया.

Advertisement

महालया के मौके पर पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पिछले 2 सालों से कोलकाता के बागबाजार घाट पर तर्पण का आयोजन किया गया था. पिछले साल कोविड-19 की वजह से राज्य सरकार ने बीजेपी को तर्पण का कार्यक्रम करने से रोका था, लेकिन बीजेपी की ओर से तर्पण किया गया था. बीजेपी ने 2019 से बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं का तर्पण शुरू किया था. 

कैलाश विजयवर्गीय और जेपी नड्डा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर शुरू किया गया था. जहां मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को बुलाकर गंगा घाट पर तर्पण किया गया था. 

इसे भी क्लिक करें --- बंगाल BJP में होने जा रहा है बड़ा बदलाव? पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष दिल्ली बुलाए गए

महालया पर कोई कार्यक्रम नहीं

Advertisement

लेकिन इस साल महालया पर बीजेपी की ओर से ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं किया गया. इस पर टीएमसी नेता मदन मित्रा का कहना है कि बीजेपी के लिए तर्पण सिर्फ एक राजनीतिक नाटक था.
 
लगभग यही हाल दुर्गा पूजा का है. पिछले साल बीजेपी की ओर से कोलकाता में दुर्गा पूजा शुरू की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया था. बीजेपी के सभी बड़े नेता कोलकाता में इस पूजा में मौजूद थे.
 
लेकिन इस साल बीजेपी की ओर से आधिकारिक तौर पर दुर्गा पूजा नहीं की जा रही है. इस विषय पर राहुल सिन्हा ने कहा कि पार्टी की ओर से दुर्गा पूजा नहीं हो रही है पर हमारे ही कुछ लोग दुर्गा पूजा जरूर कर रहे हैं. लेकिन इस बार पिछले बार की तुलना में यह कार्यक्रम बहुत छोटा और महज औपचारिकता ही रह गया है.

बीजेपी को एकजुट रखने की कोशिश में 
 
बीजेपी के एक नेता ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि विधानसभा में आशानुरूप परिणाम ना मिलना और उसके बाद भी पार्टी के नेताओं का पार्टी छोड़ टीएमसी में जाने से बंगाल में बीजेपी का मनोबल काफी गिरा हुआ है. ऊपर से हाल में हुए उपचुनाव में भी बीजेपी का वोट प्रतिशत गिर गया है.

Advertisement

भवानीपुर उपचुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत 35 से घटकर 22 प्रतिशत हो गया है. ऐसे में फिलहाल पार्टी को किसी तरह एकजुट रखने की कोशिश में ही सब लगे हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement