scorecardresearch
 

नोएडा के इफ्तिखार को ईद से पहले मिली ‘चांद पर जमीन’ की ईदी, जानें पूरा मामला

हम सब बॉस की आंखों का तारा बनने और अप्रेजल मंथ में रिवॉर्ड पाने के लिए सालभर मेहनत करते हैं. कई बार अच्छा अप्रेजल मिलता है, कई बार नहीं, लेकिन नोएडा के एक शख्स के काम से उसकी कंपनी इतनी खुश हुई कि उसे ‘चांद पर जमीन’ ही रिवॉर्ड में दे दी. जानें क्या है पूरा मामला

Advertisement
X
चांद पर जमीन (सांकेतिक फोटो)
चांद पर जमीन (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा की एआर स्टूडियोज के कर्मचारी का मामला
  • अमेरिकी क्लाइंट ल्यूना सोसायटी ने दिया गिफ्ट

हम सब बॉस की आंखों का तारा बनने और अप्रेजल मंथ में रिवॉर्ड पाने के लिए सालभर मेहनत करते हैं. कई बार अच्छा अप्रेजल मिलता है, कई बार नहीं, लेकिन नोएडा के एक शख्स के काम से उसकी कंपनी इतनी खुश हुई कि उसे ‘चांद पर जमीन’ ही रिवॉर्ड में दे दी. जानें क्या है पूरा मामला

Advertisement

इफ्तिखार रहमानी को मिला ‘चांद का टुकड़ा’

टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक दरभंगा के इफ्तिखार रहमानी को ईद का चांद दिखने से पहले ही ईदी में ये ‘चांद का टुकड़ा’ मिला है. रहमानी नोएडा की एआर स्टूडियोज कंपनी में काम करते हैं. ये कंपनी सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में काम करती है.

अमेरिका के क्लाइंट से मिला गिफ्ट
एआर स्टूडियोज ने अमेरिका की कंपनी ल्यूना सोसायटी इंटरनेशनल के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया है. रहमानी इस टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. ल्यूना सोसायटी चांद पर जमीन बेचने का काम करती है. रहमानी के काम से खुश होकर कंपनी ने उन्हें चांद पर एक एकड़ जमीन गिफ्ट की है.

उदयपुर से किया बी.टेक
रहमानी बिहार में दरभंगा जिले के बेनीपुर से हैं. अपनी शुरुआती पढ़ाई उन्होंने वहीं की और बाद में उदयपुर से बी.टेक की डिग्री ली. वो हमेशा से इंजीनियर बनना चाहते थे और आज उनके इसी जुनून ने उन्हें चांद पर जमीन का मालिक बना दिया है.

Advertisement

हाल में सूरत के एक व्यापारी ने अपने नवजात बेटे के नाम पर चांद में प्लॉट की बुकिंग कराई थी. वास्तव में अभी चांद पर किसी के पास जमीन नहीं है, बल्कि उसे चांद पर जमीन खरीदे जाने का एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जो खरीदने का ही प्रूफ माना जाता है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement