scorecardresearch
 

Delhi-NCR Traffic: नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर आने वाले दिनों में लग सकता है भयंकर जाम! जानें क्या है वजह

सेक्टर 14A चिल्ला बॉर्डर दिल्ली-नोएडा को नोएडा ग्रेटर एवं नोएडा एक्सप्रेसवे से जोड़ता है. ये एक्सप्रेसवे 4 लेन का है. नोएडा प्राधिकरण ने ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखा है. इस पत्र में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के दो लेन बंद किए जा सकते हैं, केवल दो लेन ही चालू रहेंगे.

Advertisement
X
नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर लग सकता है भयंकर जाम (Representational Image)
नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर लग सकता है भयंकर जाम (Representational Image)

G20 मीटिंग को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. नोएडा में सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है. वहीं, अब G20 मीटिंग को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण जल्द ही नोएडा-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर के एंट्री गेट पर सौंदर्यीकरण के लिए काम शुरू करने वाला है. इस काम के चलते अगले कुछ दिनों तक चिल्ला बॉर्डर पर एक तरफ का रास्ता बंद करना पड़ेगा जिस से आने वाले कुछ दिनों तक नोएडा में जाम की स्तिथि बन सकती है. 

Advertisement

नोएडा दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा गेट बना हुआ है जो रेड लाइट के बिल्कुल पास में ही है. प्राधिकरण इस गेट के सौंदर्यीकरण की तैयारी में जुटा है. इसके लिए दिल्ली जाने वाले रास्ते को बंद करना पड़ेगा जिस वजह से जाम लग सकता है. हालांकि, प्राधिकरण नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर रूट डायवर्ट करेगा. दरअसल, सेक्टर 14 A चिल्ला बॉर्डर दिल्ली नोएडा को नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जोड़ता है. ये एक्सप्रेसवे 4 लेन का है. प्राधिकरण एंट्री गेट के सौंदर्यीकरण के लिए  5 फिट रास्ते को बंद करना चाहता है. प्राधिकरण ने ट्रैफिक पुलिस को इसलिए पत्र भी लिखा है यानी नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के दो लेन बंद किए जा सकते हैं, केवल दो लेन ही चालू रहेंगे. 

नोएडा प्राधिकरण दोनों तरफ के 30-30 सड़क को रंग बिरंगे लाइट, पेंटिंग और प्लांट से सजायेगी. इस काम में कम से कम 20-30 दिन का समय लग सकता है. इतने दिनों के लिए ट्रैफिक पुलिस चिल्ला बॉर्डर के ट्रैफिक को कम करने के लिए रूट को DND और कालिंदी कुंज बॉर्डर की तरफ डायवर्ट कर सकती है. प्राधिकरण ने अभी केवल ट्रैफिक पुलिस को सौंदर्यीकरण के लिए पत्र लिखा है. काम कब तक शुरू किया जाएगा इसकी जानकारी प्राधिकरण ने अभी तक नहीं दी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement