आईजीएल ने फिर से PNG के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी की है. यह 10 दिन में दूसरी बार है जब पीएनजी गैस महंगी हुई है. आईजीएल के मुताबिक घरेलू पीएनजी प्राइस के दाम दो रुपये प्रति एससीएम बढ़ाए गए हैं. नए दाम 13 अक्टूबर 2021 यानी आज से प्रभावी होंगे. कीमतें बढ़ने के बाद गौतम बुद्ध नगर में पीएनजी के दाम 34.86/SCM होगी.
इससे पहले एक अक्टूबर को PNG दाम दिल्ली में 2.10 रुपया प्रति यूनिट(प्रतिscm) महंगा कर दिया गया था, वहीं नोएडा,गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में ये दाम 2 रुपया प्रति यूनिट बढ़ा दिया गया था. ऐसे में अब दिल्ली में PNG 33.01 रुपया प्रति यूनिट कर दी गई थी, वहीं, एनसीआर में ये 32.86 रुपया प्रति यूनिट की गई थी. नोएडा में एक बार फिर से दाम बढ़ने के बाद अब पीएनजी के दाम 34.86/SCM होगा.
Indraprastha Gas Limited announces revision in its domestic PNG price w.e.f., 13th October 2021.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) October 12, 2021
नए कीमतें लागू होने के बाद 13 अक्टूबर से दिल्ली में पीएनजी के दाम 35.11 प्रति यूनिट, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में पीएनजी के दाम 34.86 रुपये प्रति एससीएम होगा. वहीं, रेवाड़ी, करनाल में पीएनजी के दाम 33.92 रुपये प्रति एससीएम होंगे, जबकि मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 38.97 रुपये प्रति एससीएम होंगे.
CNG के दाम में भी बदलाव
सीएनजी गैसे के दाम में भी बदलाव किया गया है. 13 अक्टूबर सुबह 6 बजे से. दिल्ली में सीएनजी 49.76 रुपये प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 56.02 रुपये प्रति किलो होगी. वहीं, गुरुग्राम में सीएनजी का दाम 58.20 रुपये प्रति किलो होगा. बता दें कि 10 दिन के भीतर दूसरी बार दिल्ली एनसीआर और अन्य जगहों पर सीएनजी और पीएनजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कीमतों में लगभग 2.50 रुपये प्रति किलो का इजाफा देखा गया है. इससे पहले 2 अक्टूबर को दाम बढ़े थे.