scorecardresearch
 

Traffic Advisory: दशहरा पर दिल्ली-नोएडा के कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने के पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली-एनसीआर में दशहरा के मौके पर भारी भीड़ को देखते हुए कई रास्तों को बंद किया गया है. इसके साथ ही कई रूट को डायवर्ट किया गया है. ऐसे में सलाह है कि घर से निकलने से पहले एक बार नोएडा और दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

Advertisement
X
Noida Traffic Police Advisory
Noida Traffic Police Advisory

अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ दशहरा मेला या रावण दहन देखने जाने वाले हैं तो आपको घर से निकलने से पहले एक बार दिल्ली और नोएडा पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लेनी चाहिए. दशहरा के मौके पर कई लोग ऑफिस या किसी जरूरी काम से भी घर से बाहर निकलते हैं, ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि किन रास्तों को बंद और डायवर्ट किया गया है. जिससे आपको किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

Advertisement

गौतमबुद्धनगर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी 
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपने एक्स पोस्ट पर बताया कि  दिनांक 11.10.2024 को दोपहर 14:00 बजे से दिनांक 12.10.2024 को दशहरा पर्व सम्पन्न होने तक नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए नोएडा और रामलीला मैदान सेक्टर 62 नोएडा में रामलीला / रावण दहन आयोजन और विभिन्न घाटों पर मूर्ति विसर्जन के समय यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए निम्नलिखित मार्गों पर यातायात डायवर्जन एवं वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाएगा.

नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए नोएडा पर रामलीला को लेकर कई रास्ते रहेंगे बंद
(1) सेक्टर 12.22.56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

(2) सेक्टर 10.21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सैक्टर 12.2256 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

(3) सैक्टर 8.10.11.12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

Advertisement

(4) सेक्टर 31.25 चौक से सेक्टर 21.25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सैक्टर 6.10. 11.12 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

(5) मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12.22 चौक होकर एडोब / रिलायंस चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

(6) कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर 24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर 12. 22 चौक तक तथा सेक्टर 32 की ओर से एनटीपीसी अंडरपास के आरम्भ से सेक्टर 12.22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

(7) सैक्टर 20.21.25.26 जलवायु विहार चौक से सैक्टर 21.25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

(8) सेक्टर 22:23.24 थाना सेक्टर 24 तिराहा से एडॉब / रिलायंस चौक, सेक्टर 21.25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

इन रास्तों को किया गया डायवर्ट
(1) रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर 12.22.56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सैक्टर 10.21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सैक्टर 31.25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.

(2) सैक्टर 12.22.58 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 57 चौराहा, गिझौड चौक से सेक्टर 31.25 चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

(3) सेक्टर 12:22.56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 12.22.56 तिराहा से मेट्रो अस्पताल चौक, सैक्टर 8.10.11.12 चौक से हरौला झुंडपुरा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

Advertisement

(4) डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडोब/ रिलायंस चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31.25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

(5) सेक्टर 54 चौकी तिराहा से एडॉब / रिलायंस चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सेक्टर 31.25 चौक, निठारी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

नोएडा स्टेडियम पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का हाल
दशहरा के मौके पर पर आने वाले वाहनों की पार्किंग मोदी मॉल एवं एडोब / रिलायंस के मध्य खाली स्थान पर आवश्यकतानुसार की जायेगी.

सेक्टर-62 पर रामलीला को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी
(1) आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर 62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जायेगा. यह वाहन सेक्टर 59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

(2) आवश्यकता पड़ने पर वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाएगा यह वाहन सेक्टर 58 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

(3) आवश्यकता पड़ने पर सीडेक सी -32 कंपनी की ओर से पीएमओ की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जायेगा. यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

Advertisement

(4) आवश्यकता पड़ने पर पीएमओ की ओर से सीडेक सी 32 कंपनी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी


1- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी बॉर्डर होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को चरखा गोल चक्कर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जाएगा. ये वाहन डीएनडी / चिल्ला होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

2- सेक्टर 37 से कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात डीएनडी / चिल्ला होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.

3- सूरजपुर से कुलेसरा की ओर जाने वाले यातायात को कच्ची सड़क तिराहा से चौगानपुर गोल चक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात बिसरख गोल चक्कर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.

4- फेस-2 से हिंडन नदी की ओर जाने वाले यातायात को फेस-2 से ककराला की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सोरखा बिसरख होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.

5- किसान चौक से पर्थला की ओर जाने वाले यातायात को किसान चौक से बिसरख की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात बिसरख से सोरखा से पर्थला होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.

Advertisement

6-पर्थला से किसान चौक की ओर जाने वाले यातायात को पर्थला गोल चक्कर से सोरखा की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सोरखा बिसरख होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा. 

किसी भी मदद के लिए इस नंबर पर करें कॉल
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है वाहनों के मार्ग पर खड़े होने की स्थिति में यातायात के सुचारू संचालन हेतु यातायात पुलिस के पास उपलब्ध क्रेनों को स्टेडियम / सेक्टर 62 के आस-पास भिन्न-भिन्न मार्गो पर व्यवस्थापित किया जायेगा, जो आवश्यकतानुसार कार्य करेगी. कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. इस दौरान मार्गों पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार पूर्णतः बंद रहेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement