scorecardresearch
 

Traffic Advisory: किसानों का दिल्ली कूच, बॉर्डर पर अलर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली कूच के लिए बेकरार किसानों ने हरियाणा सरकार की सीमेंटेड बैरिकेडिंग तोड़ने के लिए बड़ी-बड़ी पोकलेन और जेसीबी मशीनें मंगा ली हैं. वहीं, गृह मंत्रालय ने कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि पंजाब सरकार उपद्रवियों से सख्ती से निपटे.

Advertisement
X
traffic advisory for commuters
traffic advisory for commuters

आज किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है इसलिए सबसे ज्यादा हलचल पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हो रही है. दिल्ली कूच के लिए बेकरार किसानों ने हरियाणा सरकार की सीमेंटेड बैरिकेडिंग तोड़ने के लिए बड़ी-बड़ी पोकलेन और जेसीबी मशीनें मंगा ली हैं. वहीं, गृह मंत्रालय ने कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि पंजाब सरकार उपद्रवियों से सख्ती से निपटे. उधर किसान भी आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं इसीलिए एक बार फिर हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है. वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए नई ट्रैफक एडवाइजरी जारी की गई है.

Advertisement

ये है किसानों के पैदल मार्च का रूट

भारतीय किसान यूनियन के पैदल मार्च के कारण 21 फरवरी को यातायात को डायवर्ट रहेगा. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर, निजी वाहनों से आकर नॉलेज पार्क मैट्रो स्टेशन पर एकत्रित होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से माउजर बीयर गोलचक्कर तक तथा माउजर बीयर गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया जाना प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कूच के लिए किसानों ने कसी कमर, बॉर्डर पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम... सुलह के लिए सरकार ने फिर की अपील

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि लोगों को सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के लिए गलगोटिया कट, परीचौक, एलजी गोलचक्कर, माउजर बीयर गोलचक्कर, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर व सूरजपुर चौक से आवश्यकता पड़ने पर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा. यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा. डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कितने किसानों को फायदा, सरकार कितना करती है खर्च? समझें- MSP का पूरा गुणा-गणित

  • गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात गलगोटिया कट से परीचौक होकर आगे बढ़ा जा सकता है.
  • आईएफएस विला गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात पी-03 गोलचक्कर से परीचौक होकर आगे जाया जा सकता है.
  • एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की ओर आने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर आगे निकला जा सकता है.
  • सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात सूरजपुर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से आगे की ओर जाया जा सकता है.
  • परीचौक से सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर आग जा सकते हैं.
Live TV

Advertisement
Advertisement