scorecardresearch
 

'दिन में रेकी, रात में लूट', मोबाइल टावर्स से रेडियो रिसीवर चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, चीन से कनेक्शन

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जिसमें शामिल लोग मोबाइल टॉवर्स से रेडियो रिसीवर चुराया करते थे. यह गिरोह दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में कई मोबाइल टावर्स स्टेशनों पर ऐसी चोरियों में शामिल रहा है.

Advertisement
X
मोबाइट टॉवर (फाइल फोटो)
मोबाइट टॉवर (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में एक ऐसे गिरोह का पकड़ा गया है, जो मोबाइल टावर्स से रेडियो रिसीवर चुराता था और रिपेयरिंग के बाद मार्केट में नया बताकर बेचता था. नोएडा पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एनसीआर में मोबाइल टावर्स से रेडियो रिसीवर यूनिट्स और अन्य वस्तुओं की चोरी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है और इसमें शामिल छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि 12 लाख रुपये की कीमत वाली रेडियो रिसीवर यूनिट्स कबाड़ में बेची गईं. कई यूनिट्स बांग्लादेश, नेपाल और वहां से चीन तक पहुंचीं और वहां से रिपेयर होकर बिल्कुल नए आइटम के रूप में भारतीय मार्केट्स में वापस बेची गईं.

'दिन में रेकी, रात में लूट'
पुलिस उपायुक्त (नोएडा) विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि एनसीआर में मोबाइल टावरों से वस्तुओं की चोरी की सूचना के आधार पर अपराध प्रतिक्रिया टीम (CRT) और सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने गिरोह का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनकी दो कारें जब्त की गईं. पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि ये लोग दिन में टावरों की रेकी करते थे और रात में उनसे महंगे उपकरण चुरा लेते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आंधी में उड़े टिन शेड, मोबाइल टॉवर भी धराशायी, राजस्थान में बरपा तूफान का कहर!

डीसीपी ने कहा कि बरामद वस्तुओं में से रेडियो रिसीवर सेट हैं, जिनकी कीमत 12 लाख रुपये प्रति सेट है. उनके पास से कुल आठ ऐसे सेट जब्त किए गए हैं. उनके साथ तफ्सील से पूछताछ की जा रही है और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि विशेष रूप से आरोपियों में से एक कमल मौर्य (32) मोबाइल टावर पर काम करता था, जो इस गिरोह का सरगना है. 

अधिकारी ने आगे बताया कि यह गिरोह दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में कई मोबाइल टावर्स स्टेशनों पर ऐसी चोरियों में शामिल रहा है.

बांग्लादेश, नेपाल और चीन भेजे गए चोरी के माल
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि रेडियो रिसीवर सेट हाई कॉस्ट वाली चीजें हैं. इसके लिए कई घरेलू निर्माता नही हैं और यहां बड़ी संख्या में चीन से बने सेट का उपयोग किया जाता है. चोरी के रेडियो रिसीवर सेट का बाजार सीमित है. उन्होंने बताया कि चोरी किए गए कई सेट कबाड़ मार्केट्स में बेचे गए, जो बाद में बांग्लादेश और नेपाल से होते हुए चीन भेजे गए. बाद में कुछ रिपेयर किए जाने के बाद वही बिल्कुल नए सेट के रूप में भारत भेजे गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आसिफ (26), अन्नान (25), आदिल (26), इरफान अल्वी (28), कमल मौर्य (32) और फरदीन (22) शामिल है.

पुलिस ने कहा कि इस मामले में सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement