नोएडा के ट्विन टावर को रविवार दोपहर 2.30 बजे जमींदोज कर दिया गया. इस बीच अब इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का इस पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि ये इमारत कैसे खड़ी हुई. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर बयान दिया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'समाजवादी पार्टी की सरकार और तब के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचारियों संरक्षण दिया. समाजवादी पार्टी का मतलब भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी है. समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को इस पर जवाब देना चाहिए कि उनकी सरकार के समय इतना बड़ा भ्रष्टाचार कैसे हुआ, यह इमारत कैसे खड़ी हुई? उन्होंने ऐसा क्यों होने दिया. यह उत्तर प्रदेश की जनता को बताना चाहिए? इस पर समाजवादी पार्टी का भी बयान आया है.
इन आरोपों पर सपा का जवाब भी आ गया है. सपा मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से जारी बयान में कहा गया, 'इस भ्रष्टाचार की इमारत के जिम्मेदार तुम भाजपाई हो, क्योंकि सुपरटेक भाजपा को चंदा भी देता है और भाजपाइयों के यहां बैठकर 'दलाल' भाजपाईयों के साथ दलाली भी करता है. बयान में आगे पूछा गया कि कसम खाओ कि तुम लोगों ने सुपरटेक से पैसा नहीं लिया और उसके भ्रष्टाचार में भागीदार नहीं हो?
बयान में आगे कहा गया, 'ये ट्विन टॉवर तुड़वाने का फैसला न्यायालय का है. भाजपाई तो इस गुनाह में सहयोगी की भूमिका में थे. अब पीछा छुड़ाकर भाग रहे और विपक्षी पर दोषारोपण कर रहे हैं. बताएं तुमको? नाम लिखें उन सबका? जिस-जिस भाजपाई के घर बैठकर सुपरटेक वाला सेटिंग करता कराता है? तुम खुद भ्रष्ट हो!
डिप्टी सीएम ने कही ये बात
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि चाहे अधिकारी हों या सरकार के जिम्मेदार लोग, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. कोर्ट के आदेश पर यह इमारत अगर ध्वस्त हो रही है तो भ्रष्टाचार से जो इस तरह की इमारतें खड़ी करते हैं उनके लिए संदेश है कि इस देश और प्रदेश में ऐसी चीजें अब नहीं चलेंगी.
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने नैतिकता का त्याग कर दिया है. माफी मांगने के बजाय उस सवाल खड़े कर रहे हैं. उनको तो मांग करना चाहिए था कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
हमारी सरकार ने इसके लिए सख्त कदम उठाए गए हैं. और आने वाले समय में कोई भी कारोबारी या रियल स्टेट का कारोबारी प्रदेश क्या देश में ऐसा करने की कोशिश नहीं करेगा, क्योंकि ट्विन टावर इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि वह ध्वस्त हो सकता है.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विन टावर जमींदोज करने की प्रक्रिया में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए थे. तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि टावर ध्वस्त करने की पूरी प्रक्रिया में आस-पास के आवासीय परिसर में रहने वाले लोगों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए. पर्यावरण के मानकों का भी ध्यान रखा जाए. मुख्यमंत्री ने डेढ़ दशक पुराने इस मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
कपिल मिश्रा का भी आया बयान
इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा का बयान भी आया था. उन्होंने कहा था कि जिसने बनाई उसे सजा नहीं, जिसने बनवाई उसे सजा नहीं. इतनी बड़ी बिल्डिंग में अस्पताल, हॉस्टल, बुजुर्गों का निवास, निराश्रित महिलाओं का आश्रय, कुछ भी बनाने का ऑर्डर दे देते. दिवाली पर पटाखे नहीं चलाने देते माननीय और खुद इतना प्रदूषण करने वाला ऑर्डर दे दिया.