दिल्ली चुनाव से पहले राजधानी के इमामों ने आज पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की कोशिश की. दिल्ली के इमामों का कहना है कि उन्हें पिछले 17 महीनों से हर महीने मिलने वाली 16-18 हजार रुपये सैलरी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि आज इमामों ने फिरोजशाह रोड पर केजरीवाल से मुलाकात करने की कोशिश की.
इमामों ने आज तक से बात करते हुए कहा,'हमें राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए. हम यहां इसलिए आए हैं, क्योंकि दिल्ली के इमामों और मुअज्जिनों को पिछले 17 महीनों से सैलरी नहीं दी गई है.' दिल्ली के इमामों का कहना है कि उन्हें वक्फ बोर्ड से सैलरी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल शनिवार को शाम 5 बजे उसे मुलाकात करेंगे.
केजरीवाल के आवास पर पहुंचे इमाम
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रसीदी के नेतृत्व में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे दिल्ली वक्फ के इमाम पिछले 17 महीनों से लंबित अपने वेतन को जारी करने की मांग कर रहे हैं.
हर महीने मिलेते हैं 18 हजार रुपए
मौलाना साजिद रसीदी का कहना है कि उनकी मांग मानने हुए 17 महीनों से लंबित वेतन जारी किया जना चाहिए. इससे करीब 250 इमाम परेशान हैं. उनका वेतन मात्र 18000 रुपये प्रति माह है. पिछले 17 महीनों से वेतन लंबित है.