बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष पेश हुईं. नोरा ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 215 करोड़ रुपये की ठगी मामले में अपना बयान दर्ज कराया. वह इस मामले में मुख्य गवाह हैं. नोरा ने खुद ही दिल्ली पुलिस की अपराधा शाखा से संपर्क कर अपना बयान दर्ज कराने का आग्रह किया था.
सीआरपीसी की धारा 164 के तहत नोरा का बयान दर्ज किया गया. इस मामले में अब नोरा के बयान को सबूत के तौर पर लिया जाएगा.
उन्होंने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) से संपर्क किया था. अब दिल्ली पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट में धारा 164 के तहत उनका बयान दर्ज हो रहा है. इस दौरान नोरा यह बता रही हैं कि वह किस तरह सुकेश के नजदीक आईं और सुकेश की तरफ से उन्हें क्या-क्या ऑफर किया गया. नोरा इन सब मामलों में अपना बयान दर्ज करवा रही हैं.
नोरा फतेही ने किया था जैकलीन पर केस
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी के मामले में नोरा के अलावा जैकलीन फर्नांडिस से भी लंबी पूछताछ की गई थी. हालांकि नोरा फतेही ने पूछताछ के दौरान अपना पक्ष साफ कर दिया था.ठगी और वसूली मामले में लगे आरोपों से परेशान होकर हाल ही में नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया है. नोरा का कहना है कि जैकलीन और मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी छवि को भारी नुकसान पहुंचा है.
महंगे गिफ्ट्स लेने की बात को ठहराया गलत
नोरा ने मानहानि का केस करते हुए आरोप लगाया कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरदस्ती इस्तेमाल किया गया. नोरा ने दावा किया था कि उनका सुकेश से कोई भी ताल्लुक नहीं है. वो सुकेश को उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए जानती थीं. नोरा ने सुकेश से किसी भी तरह के महंगे गिफ्ट्स लेने की बात को पूरी तरह से गलत बताया है.