पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट इतना भीषण था कि शवों के परखच्चे उड़ गए. कुछ शवों के अंग एक दिन बाद बरामद हुए. स्थानीय लोगों ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में इतना भीषण विस्फोट था कि शव के टुकड़े पड़ोसियों की छत पर मिले. आजतक की टीम दत्तापुकुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव पहुंची, जहां ये विस्फोट हुआ.
फैक्ट्री में 9 शव बरामद हो चुके हैं. आशंका है मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि प्रशासन की नजर में आए बिना ये अवैध पटाखा फैक्ट्री कैसे चल रही थी. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस फैक्ट्री से कुछ दूरी पर बांस के बगीचों में पटाखे बनाने की इकाइयां भी हैं. आजतक इन अवैध फैक्ट्रियों तक पहुंचा. यहां बड़ी मात्रा में गन पाउडर और स्टोन चिप्स देखने को मिला. स्थानीय लोगों का सवाल है कि कैसे दिन दहाड़े ये फैक्ट्रियां चलाई जा रही हैं?
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद सोमवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल पर पहुंची. NIA की टीम ने भी विस्फोट स्थल का दौरा किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट के एक दिन पहले शनिवार रात को गनपाउडर से भरे कई ड्रम फैक्ट्री में लाए गए थे. माना जा रहा है कि बड़ी मात्रा में गन पाउडर के इकट्ठा करने की वजह से विस्फोट हुआ. एक स्थानीय बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि दो महीने पहले उन्होंने पटाखा फैक्ट्री का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि ऐसी फैक्ट्रियां सत्ताधारी पार्टी के समर्थन से चल रही हैं.
बीजेपी ने लगाए बड़े आरोप
वहीं इस विस्फोट को लेकर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि विस्फोट में RDX का इस्तेमाल हुआ. स्थिति खराब बनी हुई है. सिर्फ NIA जांच ही विकल्प है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग भी NIA जांच चाहते हैं.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी घटनास्थल का दौरा किया और ग्रामीणों से बात की. उन्होंने कहा, इन फैक्ट्रियों का इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि विस्फोट स्थल पर आरडीएक्स जमा किया गया होगा. उन्होंने विस्फोट के मामले में कोर्ट की निगरानी में जांच पर जोर दिया. साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने पर पुलिस प्रशासन को भी आड़े हाथों लिया.
उधर, विस्फोट के मामले में स्थानीय नीलगंज पुलिस चौकी के ओसी को निलंबित कर दिया गया है. ओसी हिमाद्रि डोगरा को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया गया.