उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर (Timarpur) इलाके में दो लड़कों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे की वजह यह थी कि उसने उन्हें सिगरेट जलाने के लिए माचिस देने से इनकार कर दिया था. दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार को तिमारपुर पुलिस स्टेशन में चाकू मारने की घटना के संबंध में एक PCR कॉल आई थी.
एजेंसी के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एमके मीना ने कहा कि मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने पाया कि एक ऑटोरिक्शा के अंदर और उसके आसपास खून बिखरा हुआ था. उन्होंने कहा कि तब तक घायल व्यक्ति को हिंदू राव अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था. डीसीपी ने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर टीम को पता चला कि युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.
एमके मीना ने बताया कि अपराध वाली जगह की जांच की गई और एक चश्मदीद का बयान दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि अपराध स्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर, पुलिस ने दो युवकों की पहचान की और रविवार को उन्हें पकड़ लिया. अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: चीफ जस्टिस के सामने शख्स ने चाकू से काटा खुद का गला, कर्नाटक हाई कोर्ट में मची अफरातफरी
मौक से भाग गए थे आरोपी
पूछताछ करने पर, दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उनमें से एक ने मृतक युवक से सिगरेट जलाने के लिए माचिस देने के लिए कहा था, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उनके बीच बहस हो गई. डीसीपी ने कहा कि जैसे ही बहस बढ़ी, उनमें से एक ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया और इसके बाद दोनों मौके से भाग गए. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक पहले भी एक अन्य जघन्य अपराध में शामिल रह चुका है.