
उत्तर भारत में नए साल से पहले ही ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में सर्दी और ठिठुरन बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को शीतलहर का सामना करना होगा. नए साल से दो दिन पहले तापमान में मामूली बढ़त देखी जाएगी. लेकिन न्यू ईयर के साथ ही ठंड बढ़ेगी.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नए साल में दिल्ली और आसपास के इलाकों में उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिलेगा. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक सर्दी का चौतरफा अटैक देखने को मिल रहा है. देश के विभिन्न राज्यों में ठंड, कोहरे और शीतलहर से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
Uttar Pradesh | Bonfire comes to people's rescue as temperature drops in Bareilly
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2022
As per IMD, Bareilly to experience 'Fog/mist in the morning and mainly clear sky later' today, with the minimum temperature being 5°C pic.twitter.com/nQZxihiVrl
दिल्ली में ठंड और कोहरे का अटैक
राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) सुबह भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंच दर्ज किया गया. दिल्ली में कोहरे और सर्दी का जोरदार अटैक देखने को मिल रहा है. IMD के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में अभी अगले दो दिन शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई इलाके भी घने कोहरे की आगोश में हैं.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त लखनऊ में कोहरा छाया रहा. वहीं, दिन के वक्त आसमान साफ रहने के आसार हैं. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त कोहरे का सितम देखने को मिला.
Uttar Pradesh | Dense fog engulfs parts of Moradabad lowering visibility in many areas.
— ANI (@ANI) December 27, 2022
As per IMD, Moradabad to experience 'Fog/mist in the morning and mainly clear sky later' today, with the minimum temperature being 6°C pic.twitter.com/1THSlL5yMu
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज यानी 27 दिसंबर को अधिकतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है. बता दें, दिल्ली में आज लगातार दूसरे दिन कोल्ड डे है. आज भी पालम इलाके में आज लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
सावधान! मौसम का बर्फीला अटैक...दिल्ली-NCR में बढ़ी ठिठुरन, अभी और गिरेगा पारा
29 और 30 दिसंबर को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर से एक्टिव होगा और वो नए साल में दिल्ली और आसपास के इलाकों में उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाओं को लेकर आएगा. इससे मैदानी इलाकों में कंपकपाने वाली ठंड होगी.
Jammu and Kashmir | Cold wave, fog conditions continue to prevail in Jammu.
— ANI (@ANI) December 27, 2022
As per IMD, Jammu City will witness a minimum temperature of 5°C, while moderate fog conditions will continue to persist today. pic.twitter.com/l4nhmMcqlu
मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी है. कोहरे का कारण कई ट्रेनों की रफ्तार कम हुई है तो कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. इसी के साथ ही IMD ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली के साथ उत्तरी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल में आज और कल शीतलहर की आशंका जताई है.