उत्तर कोरिया में के-पॉप म्यूजिक और फिल्म देखने और उन्हें शेयर करने के लिए 22 वर्षीय एक युवक को खुलेआम मौत दे दी गई. उत्तर कोरियाई मानवाधिकारों पर आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया में 70 दक्षिण कोरियाई गाने सुनने, तीन फिल्में देखने और उन्हें शेयर करने के आरोप में युवक को मौत की सजा दे दी गई.
K-pop और K-Drama दक्षिण कोरियाई फिल्म और गाने मनोरंजन के ऐसे रूप में, जिसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. 22 वर्षीय युवक पर उत्तर कोरिया के 2020 के उस कानून का उल्लंघन का आरोप लगाया गया था, जिसमें देश में रिएक्शनरी आइडियोलॉजी और कल्चर को प्रतिबंधित किया गया था.
यह भी पढ़ें: तानाशाह किम जोंग उन कितने अमीर... संपत्ति में व्लादिमीर पुतिन के आगे कहां ठहरते?
K-pop देखने-सुनने के बाद लोग उठाते हैं सवाल
उत्तर कोरिया के पिछले नेता किम जोंग-इल के शासनकाल में उत्तर कोरियाई संस्कृति को बचाने का अभियान शुरू किया गया था. हालांकि, किम जोंग-उन के शासन में इसे और आगे बढ़ाया गया है. दरअसल, उत्तर कोरिया को किम ने पूरी तरह से आइसोलेट कर रखा है. ऐसे में इस देश के युवा जब पड़ोसी दक्षिण कोरिया की फिल्में और गानें देखते-सुनते हैं तो अपने देश के हालात पर सवाल खड़े करने लगते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक उत्तर कोरिया शख्स ने कहा, "कोरियाई ड्रामा देखने के बाद, कई युवा आश्चर्य करते हैं, 'हमें इस तरह क्यों जीना पड़ता है? - मैंने सोचा कि मैं उत्तर कोरिया में रहने के बजाय मरना पसंद करूंगा." कोरियाई भाषा में आई रिपोर्ट में उस शख्स की गवाही भी शामिल है, जिसमें कहा गया है कि किम के शासन में पश्चिमी प्रभाव और सूचनाओं पर किस तरह से क्रैकडाउन किया जाता है.
किम के अधिकारी अक्सर मोबाइल फोन की करते हैं जांच
उत्तर कोरिया में किम जोंग उन के अधिकारी अक्सर लोगों के मोबाइल फोन में कॉन्टेक्ट, अभिव्यक्तियों और दक्षिण कोरियाई भाषा से प्रभावित माने जाने वाले स्लैंग (वॉक्यूबलेरी जो एक ही सामाजिक समूह के लोगों के बीच इस्तेमाल की जाती है) के लिए मोबाइल फोन की जांच करते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या यूक्रेन के खिलाफ जंग में उतरेगी किम जोंग उन की सेना? रूस-नॉर्थ कोरिया के बीच नई डील से डरी दुनिया
उत्तर कोरिया में दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद भी नहीं उठा सकता
मसलन, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिएक्शनरी मानी जाने वाली गतिविधियों, जैसे कि दुल्हन का सफेद कपड़े पहनना, दूल्हे का दुल्हन को गोद में उठाना, सनग्लास लगाना या शराब पीने के लिए वाइन गिलास का इस्तेमाल करना - प्रतिबंधों में शामिल होता है और इसके लिए कड़ी सजा दी जाती है.
उत्तर कोरिया में फैशन के चलन को कैपिटलिस्ट सोच का बताया जाता है और यहां हेयर स्टाइल पर भी प्रतिबंध है. इतना ही नहीं यहां स्किनी जींस, विदेशी भाषाओं वाले टी-शर्ट और बालों के रंग और लंबाई - के लिए भी सजा दी जाती है. रिपोर्ट में सजा के पीछे इसका भी हवाला दिया गया है.