scorecardresearch
 

Northern Railways: रद्द हुईं UP, MP सहित कई राज्यों के लिए चलने वाली 10 स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

Indian Railways Trains Cancel: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब के बीच चलने वाली 10 ट्रेनें को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है. यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट.

Advertisement
X
Northern Railways Cancel Trains: रेलवे ने रद्द की ट्रेनें
Northern Railways Cancel Trains: रेलवे ने रद्द की ट्रेनें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर रेलवे ने रद्द की 12 मई से चलने वाली कई ट्रेन
  • लखनऊ स्पेशल ट्रेन 15 से 31 मई 2021 तक रद्द

कोरोना की दूसरी लहर ने जहां लोगों को प्रभावित किया है. इससे रेलवे भी अच्छुता नहीं रहा है. कोरोना के कारण लगातार ट्रेन सेवाओं पर इसका असर पड़ता जा रहा है. एक के बाद एक अब तक भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. उत्तर रेलवे ने भी 13 से 16 मई के बीच चलने वाली लगभग 10 ट्रेनें को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे ने पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच चलने वाली इन ट्रेनों को रद्द किया है. 

Advertisement

उत्तर रेलवे ने इन 10 ट्रेनों को किया रद्द
- ट्रेन संख्या 04659 अमृतसर जंक्शन से पठानकोट जं. अनारक्षित मेल/ एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04660 पठानकोट जंक्शन- अमृतसर जं अनारक्षित मेल/ एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से चलनी थी इसे भी अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. 
- 04503/04504 अंबाला छावनी-लुधियाना जं-अंबाला छावनी अनारक्षितल मेल/ एक्सप्रेस स्पेशल 15 से अगले आदेश के लिए रद्द
- 04632 फाजिलका-बठिण्डा जं. अनारक्षित मेल/ एक्सप्रेस स्पेशल को भी 15 मई से अगले आदेश के लिए रद्द कर दिया गया है.
- 04631 बठिण्डा जं.- फाजिलका अनारक्षित मेल/ एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई है. 


- गाड़ी संख्या 02531/02532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश के लिए रद्द रहेगी. 
- 05205 लखनऊ-जबलपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश के लिए रद्द कर दी गई है. 
- 05206 जबलपुर-लखनऊ स्पेशल 14 मई 2021 से रद्द कर दी गई है. 
- 02191 जबलपुर- हरिद्वार जं. त्यौहार स्पेशल ट्रेन 12 मई 2021 से अगले आदेश के लिए रद्द.
- 02192 हरिद्वार जं.- जबलपुर त्यौहार स्पेशल ट्रेन 13 मई से अगले आदेश के लिए रद्द कर दी गई है. 
- 02179/02180 लखनऊ-आगरा फोर्ट- लखनऊ स्पेशल ट्रेन 15 से 31 मई 2021 तक रद्द रहेगी. 

Advertisement

असम, पश्चिम बंगाल और बिहार जाने वाली ट्रेनें भी रद्द

वहीं, दूसरी ओर रेलवे ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बुधवार को असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने रद्द ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 31 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें 12, 13, 14 और 15 मई से रद्द रहेंगी.

Advertisement
Advertisement