कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को जम्मू कश्मीर के बनिहाल में रोके जाने पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप है कि सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. पार्टी नेताओं ने कहा कि सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है, इस वजह से यात्रा को रोकना पड़ा है. वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे मामले में बयान जारी किया है. पुलिस का कहना है कि यात्रा शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में आने वाली भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया गया था. यात्रा में जरा-सी चूक नहीं हुई है.
वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर की बर्फ से ढकी चोटियों के बीच टहलते हुए और लोगों के प्यार और स्नेह में आज एक खूबसूरत सुबह थी. हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से विफल रहने के कारण मैं अपनी रोजाना की यात्रा की अवधि पूरी नहीं कर सका. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ या कैसे हुआ, लेकिन मुझे उम्मीद है कि कल जब हम अपनी यात्रा फिर से शुरू करेंगे तो यह नहीं दोहराया जाएगा. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिलने और बातचीत करने, उनके सुख-दुख सुनने और भारत को एकजुट करने की हमारी यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.
भीड़ को संभालने के लिए नहीं थे सुरक्षा कर्मी: राहुल गांधी
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी और भीड़ को संभालने वाले पुलिस वाले कहीं नजर नहीं आ रहे थे. यात्रा में मेरे आगे चलने से सुरक्षाकर्मी बहुत असहज थे, इसलिए मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी. उन्होंने बताया कि मेरे लोगों ने मुझे यात्रा ना करने की सलाह दी, इसलिए मैं यात्रा से निकल गया और अन्य लोगों ने यात्रा की. हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात से इनकार किया कि सुरक्षा में कोई चूक हुई है. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे. यात्रा को रोकने से पहले पुलिस से परामर्श नहीं किया गया.
भीड़ के बारे में नहीं किया गया सूचित: पुलिस
वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया है और सफाई दी है. पुलिस ने कहा- यात्रा के रूट पर सिर्फ आयोजकों द्वारा अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने के बाद भीड़ को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों और जिम्मेदारों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाली भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया और शुरुआती पॉइंट के पास ही बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.
यात्रा रोकने से पहले पुलिस ने नहीं की चर्चा: पुलिस
यात्रा की सुरक्षा को लेकर CAPF की 15 कंपनियों और पुलिस की 10 कंपनियों समेत ROP और QRT, रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और SF को हाई-रिज और अन्य स्थानों पर तैनात किया गया था. आयोजकों ने 1 किमी चलने के बाद यात्रा को बंद करने का निर्णय लिया. ये निर्णय लेने से पहले पुलिस से कोई चर्चा नहीं की गई. शेष यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी रही. सुरक्षा में जरा-भी चूक नहीं हुई. हम फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराएंगे.
यात्रा का आज 132वां दिन
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर पहुंच गई है. शनिवार को इस यात्रा का 132वां दिन है. यात्रा ने अब तक 72 जिले और 14 राज्यों को कवर कर लिया है. भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को रामबन जिले के काजीगुंड में पुराने राजमार्ग से सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई, लेकिन बनिहाल के काजीगुंड में रुक गई. बनिहाल से यात्रा को कश्मीर घाटी में प्रवेश करना था और अनंतनाग जिले के खानबल क्षेत्र में पहुंचना था.
कांग्रेस ने कहा- सुरक्षा मिलने पर आगे बढ़ेंगे
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा में चूक के कारण यात्रा रोक दी गई है. आगे सुरक्षा प्रदान किए जाने के बाद ही यात्रा फिर से शुरू होगी. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कोई सुरक्षा नहीं थी और राहुल गांधी को बिना सुरक्षा के आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा- अगर वह चलना भी चाहते हैं तो हम इसकी अनुमति नहीं दे सकते. वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को यहां आना होगा.
निराशाजनक है मामला: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू और कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला निराशाजनक है. सुरक्षा प्रदान करना GOI की प्रमुख जिम्मेदारी है. भारत पहले ही दो प्रधानमंत्री और सैकड़ों नेताओं को खो चुका है और हम यात्रियों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग करते हैं.
एक घंटे इंतजार के बाद नहीं आई पुलिस: रसूल
J-K के PCC अध्यक्ष वकार रसूल ने कहा कि दक्षिण कश्मीर सबसे संवेदनशील है. यहां सबसे ज्यादा उग्रवाद देखने को मिलता है. यात्रा में पुलिस कहीं नहीं थी. हमने देखा कि धक्के लगाए जा रहे हैं. राहुल गांधी को धक्का लगा. हमें भी धक्का दिया गया था. सुरक्षा एजेंसियों ने ठीक से काम नहीं किया. एक घंटे इंतजार के बाद भी पुलिस नहीं आई. यहां तक कि किसी ने रस्सी नहीं पकड़ी. सुरक्षा चूक के कारण हमें यात्रा स्थगित करनी पड़ी.