scorecardresearch
 

ड्रग तस्करों की संपत्तियों पर बुलडोजर का मामला कोर्ट पहुंचा, पंजाब सरकार को भेजा नोटिस

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि बिना किसी उचित प्रक्रिया के आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन कानून का उल्लंघन है. इस पर अदालत ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है, जिस पर 25 मार्च तक जवाब देने को कहा गया है.

Advertisement
X
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने ड्रग तस्करों की संपत्तियों पर किए जा रहे बुलडोजर एक्शन के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. पंजाब पुलिस के बुलडोजर एक्शन के खिलाफ यह याचिका पीपुल वेलफेयर सोसाइट पंजाब ने दायर की है.

Advertisement

जस्टिस सुमित गोयल की पीठ ने इस पर सुनवाई की. याचिकाकर्ता की ओर से पेश एडवोकेट कंवर पॉल सिंह ने दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का हवाला दिया है.

याचिका में कहा गया कि बिना किसी उचित प्रक्रिया के आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन कानून का उल्लंघन है. इस पर अदालत ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है, जिस पर 25 मार्च तक जवाब देने को कहा गया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement