scorecardresearch
 

अब Medanta चीफ नरेश त्रेहन हुए Deepfake के शिकार, 'मोटापे की दवा' को लेकर फर्जी वीडियो वायरल

गुरुग्राम साइबर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को साइबर पुलिस स्टेशन (ईस्ट) में भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (वेश बदलकर धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement
X
मेदांता हॉस्पिटल के संस्थापक और देश के मशहूर डॉक्टर नरेश त्रेहन भी डीपफेक के शिकार हुए. (Aajtak/File Photo)
मेदांता हॉस्पिटल के संस्थापक और देश के मशहूर डॉक्टर नरेश त्रेहन भी डीपफेक के शिकार हुए. (Aajtak/File Photo)

मेदांता हॉस्पिटल के संस्थापक और देश के मशहूर डॉक्टर नरेश त्रेहन भी डीपफेक के शिकार हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोटापे की दवा का प्रचार किया जा रहा है और इसके लिए नरेश त्रेहन के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है. वीडियो में ऐसा दिखाया गया है कि नरेश त्रेहन एक टीवी शो में शामिल हुए हैं और मोटापे की दवा के बारे में सुझाव दे रहे हैं.

Advertisement

गुरुग्राम साइबर पुलिस ने डॉक्टर त्रेहन के चेहरे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फर्जी वीडियो का संज्ञान लेते हुए अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस को की गई एक शिकायत में, अस्पताल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ऑफ मार्केटिंग (AVP) हरीश आसवानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक फेक वीडियो सामने आया है जिसमें एक चिकित्सा उपचार के बारे में भ्रामक जानकारी दी जा रही है.

उन्होंने शिकायत में कहा है, 'डीपफेक वीडियो में हमारे सीएमडी (अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक) डॉ. नरेश त्रेहान हैं, जिन्हें इस विशेष दवा का प्रचार और समर्थन करते हुए दिखाया गया है. डॉ. नरेश त्रेहन देश के सबसे भरोसेमंद चिकित्सकों में से एक हैं और यह वीडियो उनकी और मेदांता अस्पताल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही है. इसके अलावा, इससे उन रोगियों में अनुचित संदेह और आशंका पैदा हो सकती है जो अपनी चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी पर भरोसा करते हैं'.

Advertisement

गुरुग्राम साइबर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को साइबर पुलिस स्टेशन (ईस्ट) में भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (वेश बदलकर धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. उन्होंने कहा, 'शिकायतकर्ता ने वीडियो का लिंक साझा किया है और उस पर क्लिक करने पर यह फेसबुक पर एक वीडियो पर रीडायरेक्ट कर देता है. मामले की जांच की जा रही है'. बता दें कि देश के कई नामी-गिरामी शख्सियतें डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी एक डीपफेक वीडियो हाल में सामने आया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement