scorecardresearch
 

चीन ने फिर छेड़ी परमाणु हथियारों की रेस, एक साल में बढ़ाए 60 न्यूक्लियर वेपन, जानिए भारत-PAK का हाल

पिछले 1 साल में परमाणु हथियार बढ़ाने के मामले में चीन सबसे आगे है. हालांकि, चीन के अलावा रूस, भारत, पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया ने भी अपने परमाणु भंडारण में इजाफा किया है. चीन ने इस साल 60 हथियार बढ़ाए हैं. वहीं रूस ने 12, पाकिस्तान ने 5, नॉर्थ कोरिया ने 5 और भारत ने 4 हथियार बढ़ाए हैं. 

Advertisement
X
फाइल फोटो- पाकिस्‍तान की शाहीन मिसाइल
फाइल फोटो- पाकिस्‍तान की शाहीन मिसाइल

चीन तेजी से अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने पिछले एक साल में 60 परमाणु हथियार बढ़ाए हैं. इस मामले में वह रूस, भारत और पाकिस्तान से कहीं आगे है. 

Advertisement

थिंक टैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय दुनियाभर में 12,512 परमाणु हथियार हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बार फिर दुनिया में परमाणु हथियारों को जमा करने का ट्रेंड बढ़ रहा है. मौजूदा दुनिया मानव इतिहास में सबसे खतरनाक मोड़ पर है. 

SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के देशों में बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय संबंधों के चलते परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ी है. दुनियाभर में अनुमानित 12,512 परमाणु हथियार हैं. इनमें से 86 इस साल तैयार हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कुल परमाणु हथियार में 9,576 संभावित इस्तेमाल के लिए तैयार हैं. 

चीन ने एक साल में 60 हथियार बढ़ाए

पिछले 1 साल में परमाणु हथियार बढ़ाने के मामले में चीन सबसे आगे है. हालांकि, चीन के अलावा रूस, भारत, पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया ने भी अपने परमाणु भंडारण में इजाफा किया है. चीन ने इस साल 60 हथियार बढ़ाए हैं. वहीं रूस ने 12, पाकिस्तान ने 5, नॉर्थ कोरिया ने 5 और भारत ने 4 हथियार बढ़ाए हैं. 

Advertisement

रूस और अमेरिका पर 90% हथियार

रूस और अमेरिका पर दुनिया के कुल परमाणु हथियारों के 90% हथियार हैं. SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस पर 4489 परमाणु हथियार हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका और तीसरे नंबर पर चीन है. अमेरिका पर 3708 परमाणु हथियार हैं. जबकि चीन पर 410 हथियार हैं. चीन के बाद फ्रांस (290) और ब्रिटेन (225) का नंबर आता है. 

किस देश पर कितने परमाणु हथियार?

देश कुल कितने हथियार 1 साल में बढ़ाए
रूस 4489 12
अमेरिका 3708 00
चीन 410 60
पाकिस्तान 170 5
भारत 164 4

थिंक टैंक के मुताबिक, अमेरिका और रूस ने करीब 2,000 परमाणु हथियारों को हाई अलर्ट यानी तुरंत इस्तेमाल के लिए रखा है. यानी ये हथियार मिसाइलों में फिट हैं या एयरबेस पर तैनात किए गए हैं. 

भारत और पाकिस्तान का क्या है हाल?

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान परमाणु हथियार के मामले में भारत से आगे है. उस पर 170 परमाणु हथियार हैं. जबकि भारत पर 164 हथियार हैं. नॉर्थ कोरिया पर 30 परमाणु हथियार हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement