scorecardresearch
 

नूंह हिंसा पर सदन में हंगामा, अनिल विज बोले- घटना के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सदन को बताया कि नूंह सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी हिंसा में संलिप्तता पाई गई है. अनिल विज ने कहा, "नूंह की घटना के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है लेकिन उनमें सच्चाई का सामना करने की हिम्मत नहीं है.

Advertisement
X
नूंह हिंसा (फाइल फोटो)
नूंह हिंसा (फाइल फोटो)

नूंह में हुई हिंसा के मुद्दे पर चर्चा के लिए विधानसभा में स्थगन नोटिस देने वाली कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है. असल में मामले में फिरोजपुर झिरका से पार्टी विधायक मामन खान की कथित संलिप्तता सामने आई है, लिहाजा अब कांग्रेस ने इस मामले में अपने कदम पीछे खींचने शुरू कर दिए हैं. मामन खान को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस दिया गया है और सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में नगीना पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है. वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने हमला बोलते हुए कहा कि, नूंह हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

Advertisement

नूंह हिंसा में 500 लोग गिरफ्तारः अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सदन को बताया कि नूंह सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी हिंसा में संलिप्तता पाई गई है. अनिल विज ने कहा, "नूंह की घटना के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है लेकिन उनमें सच्चाई का सामना करने की हिम्मत नहीं है. हिंसा के सिलसिले में कांग्रेस विधायक (मामन खान) को नोटिस जारी किया गया है."

कांग्रेस विधायक के खिलाफ दर्ज कराऊंगा शिकायतः सत्यप्रकाश जरावता
इस बीच बीजेपी के पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने भी आरोप लगाया. कांग्रेस विधायक मामन खान नूंह में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार थे. उन्होंने दावा किया कि खान ने हिंसा से एक दिन पहले एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया था कि "उन्होंने विधानसभा में गोरक्षकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सदन के बाहर भी अपनी लड़ाई जारी रखेंगे." उन्होंने हरियाणा विधानसभा में कहा था कि वह उन्हें (गौरक्षकों को) प्याज की तरह छील देंगे. अगर स्पीकर मुझसे कहेंगे तो मैं कांग्रेस विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगा.'' 

Advertisement

कांग्रेस विधायक मामन खान को नोटिस
यहां बता दें कि मामन खान के 200 से ज्यादा समर्थकों से पूछताछ में पता चला है कि उन्हें कथित तौर पर उनके द्वारा उकसाया गया था. उनके समन ने कांग्रेस को भी शर्मिंदा किया है जिसने सिलसिलेवार घटनाओं की न्यायिक जांच की मांग की है. इससे पहले, हरियाणा के विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और मांग की कि या तो नूंह सांप्रदायिक हिंसा मुद्दे पर सदन में चर्चा की जाए या गृह मंत्री द्वारा की गई टिप्पणियों को सदन से बाहर किया जाए. बाद में मीडिया से बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि पार्टी ने नूंह हिंसा पर स्थगन नोटिस दिया था.

हुड्डा बोले, कुछ गड़बड़ है
"मुख्यमंत्री का दावा है कि नूंह में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के पीछे गहरी साजिश थी, लेकिन सरकार इस मामले पर बोलने से बच रही है, जिसका मतलब है कि वे कुछ छिपा रहे हैं और कुछ गड़बड़ है.' हुड्डा ने मामले की जांच की मांग की है.

कांग्रेस द्वारा दिए गए स्थगन नोटिस को स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मामला विचाराधीन होने के कारण चर्चा की अनुमति नहीं दी जा सकती. स्पीकर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे को बेशर्मी से टाल रही है क्योंकि "अदालत में केवल विध्वंस अभियान के मुद्दे पर सुनवाई हो रही है, न कि कानून-व्यवस्था की विफलता के मुद्दे पर." सदन में मौजूद कांग्रेस विधायक मामन खान ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

 

हरियाणा के मेवात में कैसे फैली थी हिंसा?

Advertisement
Advertisement