scorecardresearch
 

Nupur Sharma: नूपुर शर्मा ने अपने सही नाम से क्यों नहीं लगाई थी सुप्रीम कोर्ट में याचिका?

Nupur Sharma: नूपुर शर्मा की ओर से दायर की गई ट्रांसफर अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी ने देशभर में लोगों की भावनाओं को भड़का दिया है. आज जो कुछ देश में हो रहा है, उसके लिए वो जिम्मेदार हैं. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगने के लिए कहा है. साथ ही कोर्ट ने केस ट्रांसफर करने वाली याचिका को भी खारिज कर दिया.

Advertisement
X
नूपुर शर्मा. -फाइल फोटो
नूपुर शर्मा. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नूपुर शर्मा ने एनवी शर्मा के नाम से लगाई थी याचिका
  • नूपुर के वकील ने कहा- सुरक्षा के लिहाज से ऐसा किया
  • सुप्रीम कोर्ट ने भी एनवी शर्मा के नाम से जारी किया आदेश

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका को अपने सही नाम से न दायर कर एनवी शर्मा के नाम से दायर किया था. कोर्ट में नूपुर शर्मा के वकील को बहस शुरू करने का मौका मिलता कि इससे पहले सुनवाई करने वाले डबल बेंच का नेतृत्व कर रहे जज सूर्यकांत ने एनवी शर्मा के नाम से दायर की गई याचिका पर सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा ने 'डिसेप्टिव नेम' से याचिका क्यों नहीं दायर की.

Advertisement

बता दें कि नूपुर शर्मा ने कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज अलग-अलग मामलों एक जगह ट्रांसफर करने की मांग की थी. शुक्रवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज सूर्यकांत और जेबी पारदीवाला की बेंच ने तीखी टिप्पणियां कीं. बेंच ने पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाया और पूछा कि नेशनल टीवी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान  के बावजूद अब तक नूपुर शर्मा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? कोर्ट ने ये भी कहा कि उन्हें नेशनल टीवी पर पेश होना चाहिए था और देश से माफी मांगनी चाहिए थी.

याचिका में नूपुर की जगह एनवी शर्मा क्यों लिखा गया

नूपुर शर्मा की तरफ से याचिका एनवी शर्मा के नाम से दायर की गई थी. इस डबल बेंच की ओर से सवाल उठाया गया. जवाब में नूपुर शर्मा के वकील सीनियर अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने कोर्ट को बताया कि पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा को कई धमकियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्होंने एनवी शर्मा के नाम से याचिका दायर की. 

Advertisement

वकील की इस दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लेकर एक और सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा, "उन्हें कोई खतरा है या वह खुद सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं?". इसके बाद नूपुर शर्मा और उनके आचरण के खिलाफ गंभीर, तीखी टिप्पणियों की झड़ी लग गई.

एनवी शर्मा के नाम से पारित किया आदेश

बेंच की ओर से की गई टिप्पणियों और उठाए गए सवालों में से सबसे पहले पूछा गया था कि नूपुर शर्मा ने भ्रम में डालने वाले नाम से याचिका क्यों दायर की. बता दें कि नूपुर शर्मा की ओर से याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई दिल्ली में करने की मांग की गई थी. इस याचिका को 'एनवी शर्मा' के नाम से दाखिल किया गया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से पारित आदेश में भी नाम एनवी शर्मा दर्ज है क्योंकि यही वह नाम था जिसके तहत मामला सूचीबद्ध किया गया था.

बताया जा रहा है कि एनवी शर्मा का मतलब संभवतः नूपुर विनय शर्मा है. विनय शर्मा नूपुर के पिता का नाम है. फिलहाल, नूपुर शर्मा की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है और उन्हें राहत के लिए उन राज्यों के हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए कहा गया है जहां उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisement

नूपुर शर्मा बीजेपी प्रवक्ता के तौर पर एक टीवी डिबेट में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. नूपुर की इस टिप्पणी के बाद देश और दुनिया से सख्त प्रतिक्रिया आई और बीजेपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. दूसरी तरफ, नूपुर शर्मी के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज भी हुईं, मगर उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई. नूपुर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए, जहां हिंसा भी देखने को मिली. हाल में उदयपुर में टेलर की जो नृशंस हत्या की गई है, उसमें भी इस पूरे विवाद को जोड़ा जा रहा है. यहां तक कि कोर्ट ने भी कहा है कि नूपुर शर्मा के बयान के चलते ही उदयपुर जैसी घटना हो रही हैं और देश में माहौल खराब हो रहा है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement