ओडिशा के जाजपुर जिले में रविवार को जहरीला फल खाने के बाद 10 आदिवासी बच्चे बीमार हो गए. यह घटना अरूहा हटासाही गांव में हुई, जो धर्मशाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पुलिस के अनुसार, 5 से 11 साल की उम्र के ये बच्चे एक साथ खेल रहे थे. खेलते-खेलते उन्होंने एक पेड़ पर लगे अज्ञात फल को देखा और उसे खा लिया. फल खाने के कुछ समय बाद बच्चों को उल्टियां होने लगीं और पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को पहले धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. वहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
कौन सा फल खाया, अब तक नहीं चला पता
अब तक इस जहरीले फल की पहचान नहीं हो पाई है. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे अभी भी कमजोरी जैसे लक्षणों से जूझ रहे हैं और फल के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, जिससे इसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है.
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वे अनजान और जंगली फलों को खाने से बचें. अगर कोई जहरीले फल खाने के बाद अस्वस्थ महसूस करता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, 'बच्चे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, लेकिन वे अभी भी उस फल को पहचानने में असमर्थ हैं, जिसे उन्होंने खाया था.'