scorecardresearch
 

ओडिशा: स्कूल में उठक-बैठक करने के दौरान बच्चे की मौत, क्लास बंक करने पर टीचर ने दी थी सजा

बच्चा अपने चार दोस्तों के संग क्लास के दौरान स्कूल परिसर में खेल रहा था. शिक्षक ने चारों छात्रों को क्लास बंक करने की सजा के रूप में उठक-बैठक करने का आदेश दिया. इस दौरान रुद्र नाम का लड़का जमीन पर गिर गया.

Advertisement
X
ओडिशा के एक सरकारी स्कूल में टीचर के उठक-बैठक कराने पर बच्चे की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)
ओडिशा के एक सरकारी स्कूल में टीचर के उठक-बैठक कराने पर बच्चे की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

ओडिशा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा सजा के तौर पर उठक-बैठक कराने के चलते 4 वर्षीय छात्र की मौत का मामला सामने आया है. घटना जाजपुर जिले की है. रुद्र नारायण सेठी ओरली में सूर्य नारायण नोडल उच्च प्राथमिक विद्यालय का छात्र था. शिक्षक ने 10 वर्षीय छात्र को क्लास के समय स्कूल परिसर में अपने चार साथियों के साथ खेलते देखा.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शिक्षक ने चारों छात्रों को क्लास बंक करने की सजा के रूप में उठक-बैठक करने का आदेश दिया. इस दौरान रुद्र नाम का लड़का जमीन पर गिर गया. उसके माता-पिता, जो रसूलपुर ब्लॉक के पास के ओरली गांव के निवासी हैं, को घटना के बारे में सूचित किया गया. बच्चे के परिजनों और शिक्षक द्वारा उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

बच्चे के परिजनों ने टीचर के खिलाफ नहीं की शिकायत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रुद्र को मंगलवार रात कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रसूलपुर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) नीलांबर मिश्रा ने कहा कि उन्हें अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा, 'अगर हमें औपचारिक शिकायत मिलती है तो हम जांच शुरू करेंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे.'

Advertisement

सहायक खंड शिक्षा अधिकारी ने शुरू की घटना की जांच

कुआखिया थाने के आईआईसी श्रीकांत बारिक ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा, 'न तो बच्चे के पिता और न ही स्कूल ने एफआईआर दर्ज कराई है. इसलिए, हमने स्कूल में लड़के की मौत के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है.' रसूलपुर के सहायक खंड शिक्षा अधिकारी प्रवंजन पति ने स्कूल का दौरा किया और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement