scorecardresearch
 

ओडिशा: मकर सक्रांति मेले में भगदड़, बच्चों समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल, 1 की मौत

ओडिशा के कटक में मकर मेले के दौरान बदांबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर भगदड़ मचने से बच्चों समेत 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. बता दें कि बदांबा के सिंहनाथ मंदिर में मकर पर्व के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

Advertisement
X
मकर मेले में भगदड़
मकर मेले में भगदड़

ओडिशा के कटक में मकर मेले के दौरान बदांबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर भगदड़ मचने से बच्चों समेत 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. 

Advertisement

बता दें कि बदांबा के सिंहनाथ मंदिर में मकर पर्व के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल हुए 3 लोगों की हालत अब स्थिर है.

कटक के कलेक्टर भबानी शंकर चयनी ने बताया कि सीएम नवीन पटनायक ने मृतक के परिजन को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. जबकि रेडक्रॉस की तरफ से परिजन को 20 हजार दिए जाएंगे. प्रत्येक घायल व्यक्ति को 10 हजार दिए जाएंगे. सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं और उपचार चल रहा है. जिस महिला की मौत हुई है वह दमपदा बांकी क्षेत्र की थी. हम इतनी बड़ी भीड़ के बारे में अंदाजा नहीं था. स्थिति नियंत्रण में है.

ओडिशा के सीएमओ की तरफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लदंबा नरसिंहनाथ पीठ में एक महिला की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. ​​मृतक के परिजन को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

Advertisement

नए साल के जश्न के दौरान मची थी भगदड़

इससे पहले युगांडा की राजधानी कंपाला में न्यू ईयर का जश्न मनाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. यहां एक शॉपिंग सेंटर के पास संकरे गलियारे में नए साल पर हो रही आतिशबाजी को देखने के लिए भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में एक 10 साल के बच्चे समेत 9 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि दम घुटने से इन लोगों की मौत हो गई.

15 जनवरी को मनाया जाएगा मकर संक्रांति का त्योहार

बता दें कि मकर संक्रांति का त्योहार इस साल 15 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. इसे नए साल का सबसे पहला त्योहार कहा जाता है. लोगों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. 

जानकारों के मुताबिक इस वर्ष मकर संक्रांति का पर्व विशेष रूप से व्यापार-कारोबार और नौकरी से जुड़े हुए लोगों के लिए लाभकारी रहेगा क्योंकि मकर संक्रांति के दो दिन बाद ही भगवान शनि देव राशि परिवर्तन कर रहे हैं जिसमें कई राशियों के लोगों को लाभ प्राप्त होगा. 

 

Advertisement
Advertisement