ओडिशा (Odisha) के जाजपुर जिले में किडनैप की गई लड़की को बचाने की कोशिश में एक महिला अधिकारी सहित करीब सात पुलिसकर्मी घायल हो गए. एजेंसी के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुरी जिले के देलांग इलाके से लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी अनंत सामल और उसके भाई मनोज सामल ने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला किया.
पुलिस ने दावा किया कि लड़की को दो दिनों तक बरचना में सामल भाइयों के घर में बंधक बनाकर रखा गया था. लड़की के माता-पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, देलांग पुलिस स्टेशन की एक टीम, बाराचना पुलिस की मदद से गुरुवार रात बचाव अभियान चलाने के लिए गांव में पहुंची.
इलाज के लिए हॉस्पिटल गए पुलिसकर्मी
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे, अनंत, मनोज और उनकी बहन ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद सात अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अधिकारियों का इलाज शुरू में बाराचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, उसके बाद उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: ओडिशा में एक ही दिन में 16000 से अधिक शिक्षकों को मिली सरकारी नौकरी, CM ने सौंपे नियुक्ति पत्र
बाराचना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और घटना के बाद इलाके से भागे संदिग्धों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. बाराचना पुलिस स्टेशन के IIC श्रीकांत बारिक ने कहा, "हमारे चार अधिकारियों की मदद से देलांग पुलिस किडनैप की गई नाबालिग लड़की को बचाने के लिए बाराचना गांव गई थी. बचाव की कोशिश के दौरान, आरोपी भाई-बहन और अन्य लोगों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया, जिससे सात अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए."