scorecardresearch
 

ओडिशा: बालासोर में मिड डे मील खाकर बीमार हुए करीब 100 छात्र

कई छात्रों को पेट दर्द और सीने में दर्द जैसी समस्याएं होने लगीं. इसके बाद शिक्षकों ने एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से प्रभावित छात्रों को सोरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया.

Advertisement
X
मिड डे मील खाकर बीमार हुए छात्र
मिड डे मील खाकर बीमार हुए छात्र

ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले के सोरो ब्लॉक के सिरापुर गांव के मिड डे मील से स्कूली बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है. इलाके के उदयनारायण नोडल स्कूल में लगभग 100 छात्र गुरुवार को मिड डे मील का सेवन करने के बाद बीमार पड़ गए, जिसमें कथित तौर पर मरी हुई छिपकली थी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों को उनके मिड डे मील में चावल और करी दी गई थी. भोजन शुरू करने के कुछ ही वक्त बाद, एक बच्चे ने उसमें छिपकली देखी, जिससे छात्रों में दहशत फैल गई. स्कूल के अधिकारियों ने भोजन वितरण को रोककर और छात्रों से कहा कि वो भोजन न करें.

पेट और सीने में दर्द 

कई छात्रों को पेट दर्द और सीने में दर्द जैसी समस्याएं होने लगीं. इसके बाद शिक्षकों ने एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से प्रभावित छात्रों को सोरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया.

CHC से एक मेडिकल टीम ने स्कूल का दौरा कर बच्चों का इलाज किया. मेडिकल ट्रीटमेंट मिलने के बाद छात्रों ने कथित तौर पर खाया हुआ खाना उल्टी कर दिया. सभी प्रभावित छात्रों को बाद में आगे के इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.

Advertisement

'जांच की जाएगी...'

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि उदयनारायण नोडल स्कूल में कुछ छात्र मिड डे मील खाने के बाद बीमार हो गए हैं. कुछ अभिभावकों और स्कूल स्टाफ ने उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया है, वहां जाकर मैंने पाया कि दो छात्रों की हालत गंभीर है, उन्हें सलाइन चढ़ाया जा रहा है. 50 से ज्यादा छात्रों को यहां भर्ती कराया गया है."

यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी के मिड डे मील पैकेट में मिला मरा सांप, 6 महीने से 3 साल के बच्चों के लिए होता है खाना

उन्होंने आगे कहा कि कुछ अभिभावक ट्रीटमेंट के बाद अपने बच्चों को लेकर घर लौट गए हैं, जबकि कुछ अन्य इलाज करवा रहे हैं, शिक्षकों से संपर्क करने पर पता चला कि मिड डे मील खाने के बाद कुछ समस्याओं की वजह से कुछ छात्रों को पेट दर्द, सिर में दर्द, चक्कर आना, उल्टी जैसी समस्याएं स्कूल में हुई हैं. हम छिपकली के होने के बारे में नहीं कह सकते, लेकिन ऐसा कुछ हुआ है. जांच की जाएगी और जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कबिता सोरेन ने कहा, "मुझे मील इंचार्ज की तरफ से फोन आया कि मिड डे मील के वक्त भोजन में छिपकली मिली है, जिसके बाद मैं तुरंत वहां पहुंची, फिर मैंने भोजन बंद करने का आदेश दिया. अब तक करीब 100 से ज्यादा छात्र अस्पताल में भर्ती हैं. स्थानीय सरपंच छात्रों के साथ गए, मैं अपने स्कूल के दूसरे कर्मचारियों के साथ वहां जाने की तैयारी कर रही हूं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Odisha: 8 साल का बच्चा मिड डे मील के लिए उबल रहे चावल में गिरा, बुरी तरह जख्मी, हेडमास्टर के खिलाफ जांच के आदेश

Live TV

Advertisement
Advertisement