scorecardresearch
 

ओडिशाः शादी समारोह से लौटते वक्त हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो नहर में गिरी, 7 लोगों की मौत

ओडिशा के संबलपुर में शादी समारोह से लौटते वक्त हादसा हो गया. तेज रफ्तार बोलेरो नहर में जा गिरी. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

Advertisement
X
ओडिशा में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई (सांकेतिक तस्वीर )
ओडिशा में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई (सांकेतिक तस्वीर )

ओडिशा के संबलपुर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक बोलेरो नहर में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नहर से निकलवाया.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक हादसा रात करीब 2 बजे सासन थाना क्षेत्र के परमानपुर के पास हुआ. एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित हो गई. इसके चलते वह घम नहर में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बोलेरो सड़क से घिसटती हुई नहर में गिरी थी.
 
संबलपुर कलेक्टर अनन्या दास ने बताया कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि वाहन में सवार लोग गुरुवार को परमानपुर में एक शादी में शामिल होकर झारसुगुड़ा जिले के बड़ाधरा में घर लौट रहे थे.

पुलिस ने कहा कि हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं और उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान सुबाला भोई, सुमंत भोई, सरज सेठ, दिब्या लोहा, अजीत खमारी, रमाकांत भुनियार और शत्रुघ्न भोई के रूप में हुई है.

Advertisement

डीएम अनन्या दास ने बताया कि हादसे के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिये जाएंगे. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. 

ये भी देखें


 

Advertisement
Advertisement