ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब दास पर रविवार को सुरक्षा में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) ने ही हमला कर दिया. एएसआई ने ओडिशा सरकार के मंत्री नब दास को सीने में गोली मार दी. नब दास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. घटना झारसुगुड़ा जिले की है.
नब किशोर दास की गिनती झारसुगुड़ा जिले के प्रभावशाली नेताओं में होती है. नब दास पहले कांग्रेस पार्टी में थे. नब दास की गिनती ओडिशा कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी. बाद में नब ने कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया. नब दास ने कांग्रेस से किनारा करने के बाद सूबे की सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) का दामन थाम लिया था.
नब दास कांग्रेस छोड़कर बीजेडी में आए तो यहां भी जलवा कम नहीं हुआ. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नब दास को अपनी सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग जैसा भारी-भरकम विभाग सौंप दिया. नब दास की पहचान जमीनी नेता की रही है. नब दास नवीन पटनायक कैबिनेट के कद्दावर चेहरों में से एक हैं.
शनि शिंगणापुर में दान किया था एक करोड़ का सोना
ओडिशा सरकार के मंत्री नाबा दास हाल ही में भारी-भरकम दान कर सुर्खियों में आए थे. नब दास ने महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोने का कलश दान किया था. नब दास ने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किए थे जो देश के प्रसिद्ध शनि मंदिरों में से एक है.
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन, सबसे अमीर मंत्री
नब दास की गिनती नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार के सबसे अमीर मंत्रियों में होती है. वे लग्जरी गाड़ियों के कितने बड़े शौकीन हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास करीब 16 करोड़ रुपये की कीमत के 80 वाहन हैं. बताया जाता है कि नब दास के पास मौजूद 80 गाड़ियों के भारी-भरकम बेड़े में 1 करोड़ 14 लाख रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज कार भी शामिल है.
नब दास के पास जहां करोड़ों रुपये की नकदी और निवेश हैं तो वहीं उनकी पत्नी भी संपत्ति के मामले में तनिक भी पीछे नहीं हैं. नब दास की पत्नी के पास भी करोड़ों रुपये की संपत्ति हैं. नब दास की पत्नी के पास 30 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नब दास की पत्नी के नाम से संबलपुर के अलग-अलग बैंकों में तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा है. नब दास की पत्नी के नाम से शेयर में भी मोटा निवेश है.