ओडिशा में एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन में दो यात्रियों की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे दोनों की हालत गंभीर हो गई. रेलवे पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, ओडिशा के गंजम जिले के रहने वाले बी.चंद्रशेखर रेड्डी और सिकंदराबाद के बी.त्रिनाथ गांधीधाम-पुरी ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान सीट पर बैठने को लेकर बरहामपुर क्षेत्र के छगला नाइक नाम के सह-यात्री से उनकी बहस हो गई. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि छगला नाइक ने रेड्डी और त्रिनाथ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आरोपी ने दोनों की गर्दन पर वार किया था.
जीआरपी पुलिस के नीलकंठ बेहरा ने कहा कि ट्रेन में एक महिला और उसका पति यात्रा कर रहा था. उसी दौरान दंपत्ति के पास बैठे दो लोगों के व्यवहार से महिला को असहज लगा. इसके बाद अगले स्टेशन पर वे दोनों उतर गए और दो अन्य यात्री आकर बैठ गए.
यह भी पढ़ेंः महिला हेड कांस्टेबल पर चलती ट्रेन में हमला, धारदार हथियार से सिर-आंख पर किए कई वार
इस बार महिला के पति को लगा कि सीट पर आकर बैठे दोनों लोग पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने वालों के साथी हैं. इसलिए उसने बिना हकीकत जाने उन पर हमला कर दिया.
आरपीएफ ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
दोनों घायलों की हालत अब स्थिर है. उन पर हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जीआरपी पुलिस के नीलकंठ बेहरा ने कहा कि घटना की खबर मिलते ही बलांगीर जिले के टिटिलागढ़ रेलवे जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने घायलों को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी दंपत्ति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.