scorecardresearch
 

कामिया जानी की जगन्नाथ मंदिर वाली वीडियो पर बवाल, बीजेपी बोली- बीफ खाने वाली को करो गिरफ्तार

वायरल वीडियो में कामिया जानी को बीजद नेता पांडियन के साथ पुरी श्रीमंदिर हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना और महाप्रसाद का प्रचार करते हुए दिखाया गया है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, ओडिशा भाजपा ने कहा कि इस घटना ने लाखों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और मंदिर परिसर से वीडियो बनाए जाने पर आपत्ति जताई है. 

Advertisement
X
बीजद नेता वीके पांडियन के साथ कामिया जानी
बीजद नेता वीके पांडियन के साथ कामिया जानी

सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूएंसर और कर्ली टेल्स की फाउंडर कामिया जानी ने बीते दिनों नौकरशाह से बीजेडी नेता बने वीके पांडियन से जगन्नाथ मंदिर परिसर में बात की थी. इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कामिया जानी "बीफ को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती हैं" और उन्हें पुरी में प्रतिष्ठित मंदिर में प्रवेश की अनुमति कैसे मिली.

Advertisement

ओडिशा भाजपा ने जताई आपत्ति
वायरल वीडियो में कामिया जानी को बीजद नेता पांडियन के साथ पुरी श्रीमंदिर हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना और महाप्रसाद का प्रचार करते हुए दिखाया गया है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, ओडिशा भाजपा ने कहा कि इस घटना ने लाखों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और मंदिर परिसर से वीडियो बनाए जाने पर आपत्ति जताई है. 

भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
भाजपा ने इस मामले में तुरंत ही कार्रवाई का आह्वान करते हुए पांडियन और जानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है और उनकी जल्द गिरफ्तारी की अपील की है. ओडिशा बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स पर लिखा, 'ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत से समृद्ध पुरी श्रीमंदिर की पवित्रता की 5टी के चेयरमैन वीके पांडियन द्वारा शर्मनाक तरीके से अवहेलना की गई है, जिन्होंने बीफ प्रमोटर को जगन्नाथ मंदिर के प्रतिष्ठित परिसर में प्रवेश की अनुमति दी.'

Advertisement

बीजेडी पर साधा निशाना
ट्वीट में आगे कहा गया, "@bjd_odisha उड़िया की भावनाओं और जगन्नाथ संस्कृति की पवित्रता के प्रति उदासीन है! जिम्मेदार लोगों को त्वरित और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे." पार्टी ने कामिया जानी के पुराने वीडियो का स्क्रीनशॉट भी साझा किया जिसमें वह "बीफ व्यंजन" का प्रचार करती नजर आ रही हैं. विवाद उठने के बाद कामिया जानी ने इस मामले पर अपना स्पष्टीकरण भी दिया है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि उन्होंने कभी बीफ नहीं खाया है.

मैं बीफ नहीं खातीः कामिया जानी
कामिया जानी ने लिखा, "एक भारतीय के रूप में, मेरा मिशन भारतीय संस्कृति और विरासत को दुनिया भर में ले जाना है. मैं भारत के सभी ज्योतिर्लिंगों और चार धामों का दौरा कर चुकी हूं और यह कितने सौभाग्य की बात है. मेरी जगन्नाथ मंदिर यात्रा पर सवाल उठाने वाली इस खबर के साथ मेरी आंख खुली. मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं बीफ नहीं खाती हूं और मैंने कभी भी बीफ नहीं खाया है. जय जगन्नाथ,''

Live TV

Advertisement
Advertisement