scorecardresearch
 

नक्सलियों के खिलाफ कामयाब ऑपरेशन से ओडिशा CM गदगद, SOG जवानों के जोखिम भत्ते को तीन गुना बढ़ाया

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य के SOG जवानों के जोखिम भत्ते को तीन गुना बढ़ाने की घोषणा की है. ओडिशा के SOG जवानों को अब 8 हजार रुपये की जगह 25 हजार रुपये जोखिम भत्ता के तौर पर मिलेगा.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ (फाइल फोटो)
सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ में 14 नक्सलियों को खत्म करने में अहम भूमिका निभाने वाले ओडिशा के SOG जवानों की राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सराहना की और SOG के जवानों के जोखिम भत्ते में तीन गुना बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. ओडिशा के SOG के जवानों को अब 8 हजार रुपये की जगह 25 हजार रुपये जोखिम भत्ता के तौर पर मिलेगा.

Advertisement

ओडिशा के CMO हैंडल 'X' पर एक पोस्ट किया गया,  'छत्तीसगढ़ के नुआपाड़ा जिले की सीमा से लगे कुलारीघाट इलाके में सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में 14 नक्सली मारे गए. इस ऑपरेशन में ओडिशा पुलिस के एसओजी जवानों ने अहम भूमिका निभाई.' इस ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी जवानों को बधाई दी. साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में ओडिशा में नक्सल विरोधी अभियान और तेज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, कोबरा कमांडो भी हुआ जख्मी

सुरक्षाबलों बलों को मिली कामयाबी

नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक करोड़ के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया था. बता दें कि नक्सली प्रताप रेड्डी रामचंद्रा उर्फ चलपति पर एक करोड़ रुपये का इनाम था. दरअसल छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एक करोड़ के इनामी समेत 16 नक्सली ढेर

'भारी संख्या में हथियार जब्त किए गए'

गरियाबाद के एसपी निखिल रखेचा ने कहा कि बड़ी संख्या में हथियार भी जब्त किए गए, जिनमें एसएलआर राइफल की तरह ऑटोमैटिक वेपन भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा के नुआपाड़ा जिले से पांच किलोमीटर की दूरी पर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद 19 जनवरी को ऑपरेशन शुरू किया गया था. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement