ओडिशा के कटक में यौन उत्पीड़न के एक आरोपी डॉक्टर की पिटाई की गई है. आरोप है कि उसने दो महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया था. पुलिस ने बताया कि इसी के आरोप में महिलाओं के परिवार वालों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी.
मामला एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का है, जो कि ओडिशा में एक नामचीन अस्पताल है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में काम करता है, जिसने 11 अगस्त को महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया था. पुलिस के मुताबिक, महिला मरीज ईसीजी के लिए अस्पताल गई थी.
यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड: मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शनकारियों का जबरदस्त हंगामा, बैरिकेड तोड़ अंदर घुसी भीड़
उसी अस्पताल में एडमिट है डॉक्टर
महिलाओं के रिश्तेदार ने बताया कि, जहां अस्पताल में डॉक्टर ने मरीजों का यौन उत्पीड़न किया और इसी के आरोप में उन्होंने डॉक्टर की पिटाई की. बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद डॉक्टर की हालत गंभीर है और वह उसी अस्पताल में आईसीयू में एडमिट है. मामला तब सामने आया जब मामले में मंगलाबाग पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई.
डॉक्टर के खिलाफ दर्ज किया गया केस
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अनिल मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया. एफआईआर में डॉक्टर पर दो मरीजों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा, "कानूनी कार्रवाई के लिए मरीजों के बयान दर्ज किए जाएंगे. दोनों मरीज और आरोपी अस्पताल में एडमिट हैं और रिकवर होने के बाद उनके बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: दरिंदगी, कत्ल और सबूत मिटाने की कोशिश... कोलकाता हॉस्पिटल कांड के आरोपी की करतूतों की ऐसे खुली पोल
कोलकाता रेप-मर्डर पर बवाल
कटक अस्पताल में यौन उत्पीड़न का मामला तब सामने आया है, जब पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित एक मेडिकल अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर देशभर में बवाल मची है. यहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात सामने आई थी. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच चल रही है.