scorecardresearch
 

साइबर ठगों का जाल... अमेरिकी लोगों को भी बनाया निशाना, हाई एजुकेटेड लड़के चला रहे थे फेक कॉल सेंटर

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक बड़े साइबर धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. यहां फर्जी कॉल सेंटर (fake call center) के जरिए लोगों को ठगा जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. ये लोग न केवल भारत में, बल्कि अमेरिका में रहने वालों को भी निशाना बना रहे थे. पुलिस अब इस जालसाजी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए कोलकाता जाएगी.

Advertisement
X
पुलिस ने पकड़ा फेक कॉल सेंटर. (AI Generated Image)
पुलिस ने पकड़ा फेक कॉल सेंटर. (AI Generated Image)

भुवनेश्वर के सुंदरपाड़ा इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. यहां साइबर धोखाधड़ी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. पुलिस की स्पेशल टीम जल्द कोलकाता का दौरा करेगी, ताकि इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके और धोखाधड़ी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह कॉल सेंटर सुंदरपाड़ा स्थित कंचना अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर चल रहा था. कमिश्नरेट पुलिस ने इस फर्जी कॉल सेंटर को लेकर कार्रवाई की. इसमें प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी न केवल भारत में बल्कि अमेरिका में रहने वालों के साथ भी धोखाधड़ी कर रहे थे. ये लोग सॉफ्टवेयर और एंटी-वायरस सेवाओं के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूल रहे थे.

ओडिशा में करोड़ों की साइबर ठगी... फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिका में बैठ लोगों को बना रहे थे निशाना

यह भी पढ़ें: दवा बेचने के बहाने अमेरिकी नागरिकों को लगाते थे चूना, मुंबई पुलिस ने किया फेक कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार

साइबर फ्रॉड में शामिल गिरफ्तार आरोपी हाई एजुकेटेड हैं. पुलिस ने उनके बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि धोखाधड़ी की रकम 2 करोड़ रुपये से अधिक है. 

पुलिस ने आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर लेने की अनुमति मांगी है, ताकि उनसे और जानकारी हासिल की जा सके. पुलिस की एक टीम कोलकाता जाएगी, जहां इन आरोपियों के नेटवर्क, उनके संपर्क और उनके काम के तरीकों की जांच की जाएगी. पुलिस ने आरोपियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

Advertisement

भुवनेश्वर डीसीपी पिनाक मिश्रा ने बताया कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि आरोपियों ने किसके साथ और कितने की धोखाधड़ी की है. कोर्ट से आरोपियों की 5 दिन की रिमांड मांगी है, ताकि उनसे गहन पूछताछ की जा सके. इसके साथ ही एक स्पेशल टीम कोलकाता भेजी जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement