scorecardresearch
 

ओडिशा: सड़क दुर्घटना में कांग्रेस के पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास की मौत

प्रदेश के जाजपुर जिले में एक ट्रक और मोटरसाइकिल की दुर्घटना में कांग्रेस के पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास की मौत हो गई. सदर थाना के प्रभारी निरीक्षक मानस रंजन चक्र ने बताया कि दुर्घटना जिले के खारसरोटा पुल पर हुई.

Advertisement
X
 कांग्रेस के पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास
कांग्रेस के पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास

शनिवार को ओडिशा के जाजपुर जिले में एक ट्रक और मोटरसाइकिल की दुर्घटना में कांग्रेस के पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास की मौत हो गई. सदर थाना के प्रभारी निरीक्षक मानस रंजन चक्र ने बताया कि दुर्घटना जिले के खारसरोटा पुल पर हुई.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, "दास को दुर्घटना के बाद एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दोपहिया वाहन पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया और उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है." पूर्व विधायक, जो हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति में शामिल हुए थे. दुर्घटना के समय भुवनेश्वर से जाजपुर की यात्रा कर रहे थे.

बीआरएस ओडिशा के संस्थापक सदस्य अक्षय कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दास पार्टी की एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने के लिए राज्य की राजधानी जा रहे थे. राव ने पूर्व विधायक के निधन पर दुख जताया.जाजपुर के पूर्व सांसद अनादि दास के पुत्र दास 1995 से 2000 के बीच बिंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement