scorecardresearch
 

ओडिशा के गंजम में भीषण हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 10 लोगों की मौत

ओडिशा में रविवार देर रात भीषण हादसा हुआ. दो बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में 10 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री ने हादसे में हुई मौतों पर दुख जताते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

Advertisement
X
ओडिशा के गंजम में हुए हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए.
ओडिशा के गंजम में हुए हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए.

ओडिशा के गंजम जिले में भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. कई यात्री इस हादसे में घायल भी हुए हैं. दो बसों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत के कारण यह हादसा हुआ. दुर्घटना गंजम जिले के दिगपहांडी के पास हुई.

Advertisement

हादसे में घायल यात्रियों को बरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले भर्ती कराया गया है. यहां 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि 6 लोगों का इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को कटक के एससीबी अस्पताल में रेफर किया गया है.

बारात लेकर लौट रही थी निजी बस

गंजम कलेक्टर दिब्यज्योति परिदा ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा है कि मरीजों के इलाज के लिए सभी इंतजाम कर दिए गए हैं. बरहमपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरवण विवेक के मुताबिक शुरुआती जांच में यह दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर का मामला लग रहा है. दुर्घटना देर रात करीब एक बजे हुई है. इसमें से एक सरकारी (OSRTC) बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी, जबकि दूसरी निजी बस खांडादेउली गांव से बारात लेकर लौट रही थी.

Advertisement

अमेरिका

मृतकों के परिजनों को सहायता का ऐलान

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को 3-3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं, ओडिशा सरकार ने घायलों को इलाज के लिए 30 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

अमेरिका

चंद्रपुर में बस से हुई थी कार की टक्कर

इसी तरह आमने-सामने की टक्कर का एक मामला हाल ही में महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भी सामने आया था. यहां कार और निजी ट्रेवल्स बस के बीच भीषण टक्कर हो गई थी. हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और 9 साल की बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई थी. हादसा नागपुर नागभीड़ मार्ग पर हुआ था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयर बैग भी फट गए थे और कार कबाड़ बन गई थी. कार की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला गया था.

Advertisement
Advertisement