ओडिशा में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) की गोलीबारी में जान गंवाने वाले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास को राजकीय सम्मान दिया जाएगा. सूबे की नवीन पटनायक सरकार की तरफ से कहा गया कि पूरे राज्य में 29 से 31 जनवरी तक कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.
ओडिशा सरकार ने यह फैसला लिया है कि दिवंगत गणमान्य व्यक्ति को राजकीय सम्मान दिया जाएगा. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में नब किशोर दास की मृत्यु के दिन और अंत्येष्टि के दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
बता दें कि मंत्री नब किशोर दास को रविवार दोपहर करीब 1 बजे ब्रजराजनगर शहर में ओडिशा पुलिस के एएसआई गोपाल दास ने गोली मार दी. माना जाता है कि आरोपी पुलिस अधिकारी मानसिक विकार से पीड़ित है.
झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर ले जाने के बाद अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने मंत्री का ऑपरेशन किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
नब किशोर दास के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओडिशा सरकार में मंत्री नब किशोर दास जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से दुख पहुंचा है. इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं.
वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नबदास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पटनायक ने कहा, मैं हैरान-परेशान हूं. नबदास सरकार और पार्टी के लिए बहुमूल्य थे. सीएम ने कहा कि मंत्री नबदास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से वह ठीक नहीं हो सके.