ओडिशा के गंजाम जिले में पुलिस ने पिछले दस दिनों में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर 315 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 12.98 लाख रुपये की बिना हिसाब की नकदी जब्त की है. इसके साथ ही 115 मोबाइल फोन, 56 बाइक और तीन कारें भी पुलिस ने जब्त की हैं. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी.
एजेंसी के अनुसार, गंजाम जिले में जुए के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के विशेष अभियान के तहत कुल 54 मामले ओडिशा प्रिवेंशन ऑफ गैंबलिंग एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. कुछ समयावधि के बीच जिले में जुआ खेलने की गतिविधियां बढ़ जाती हैं.
स्थानीय लोग इसके पीछे कई तरह की मान्यताओं की भी बात करते हैं. एक खास दिन यहां लोग नए कपड़े पहनते हैं और जुआ खेलते हैं. बेहरामपुर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर भगवान साहू का कहना है कि कई वर्षों से एक खास दिन को लोग परंपरा के रूप में मनाते हैं. जिले के लगभग हर गांव में लोग इसमें भाग लेते हैं.
यह भी पढ़ें: जुए के अड्डे पर पहुंची पुलिस तो मच गई अफरा-तफरी, 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार, कैश, कारें और बाइक जब्त
हालांकि पुलिस ने यहां परंपरा के नाम पर जुए को बढ़ावा देने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. बेहरामपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) सरवन विवेक एम ने कहा कि हम परंपरा के नाम पर जुए को अनुमति नहीं दे सकते. पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में जुए के अड्डों पर कार्रवाई की है और यह अभियान कुछ और दिनों तक जारी रहेगा.
गंजाम जिले के पुलिस अधीक्षक सुवेंदु पात्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे विशेष अभियान चलाकर जुए के अड्डों पर सख्त कार्रवाई करें. इस अभियान को व्यापक रूप से जारी रखा जाएगा, ताकि जुआ खेलने की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके. पुलिस का कहना है कि इस अभियान के तहत आगे और भी छापेमारी की जाएगी और जुआ खेलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.