scorecardresearch
 

ओडिशा: सांप ने डसा तो शख्स ने उसे ही काट कर लिया बदला, सांप की मौत

ओडिशा (Odisha) के जाजपुर (Jajpur) जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने सांप से काटे जाने का बदला लिया और सांप की मौत भी हो गई.

Advertisement
X
शख्स ने काटा तो सांप की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
शख्स ने काटा तो सांप की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओडिशा के जाजपुर में आया अजीब मामला
  • शख्स ने सांप को काटकर मार डाला

ओडिशा (Odisha) के जाजपुर (Jajpur) जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने सांप से काटे जाने का बदला लिया और सांप की मौत भी हो गई. 45 साल के एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया, जवाब में उस शख्स ने सांप पर हमला कर दिया और उसे काट लिया, आदमी बच गया और सांप मर गया.

जाजपुर जिले के दानागढ़ी (Danagadi) इलाके में किशोर बद्रा नाम का एक शख्स जब बुधवार की रात को खेत से वापस आ रहा था, तब उसे सांप ने पैर पर काट लिया. तुरंत किशोर ने उस सांप को पकड़ लिया, फिर उसे काट लिया. 

Advertisement


किशोर के मुताबिक, ‘रात को जब मैं घर आ रहा था, तब मेरे पैर में कुछ चुबा. मैंने टॉर्च चलाकर देखी तो सांप मेरे पैर पर था. मैंने सांप को अपने हाथ में लिया और उसे लगातार काटता रहा, वो सांप वहां पर ही मर गया’. 

किशोर उस मरे हुए सांप को अपने घर ले आए और अपनी पत्नी को पूरा वाकया बताया. देखते ही देखते ये खबर पूरे गांव में फैल गई और हर कोई इस बारे में बात करने लगा. 

लोगों ने किशोर को तुरंत पास के अस्पताल में जाने की सलाह दी, हालांकि उसने इनकार कर दिया वह एक पारंपरिक उपचारक के पास गया और अपने आप को दिखाया. हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि किशोर बद्रा पर सांप के काटे जाने का कुछ असर नहीं हुआ. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement