scorecardresearch
 

ओडिशा में क्यों भिड़े दो समुदाय? हिंसक झड़प में महिला की मौत, 8 घायल

ये घटना ओडिशा में राजकनिका पुलिस थाने के संग्रामपुर गांव में बुधवार दोपहर को हुई. मृतक महिला की पहचान सुशीला नायक के तौर पर की गई है. उन पर हमला किया गया, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प में 52 साल की एक महिला की मौत हो गई जबिक आठ घायल हो गए. दोनों समुदायों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद था. 

Advertisement

ये घटना राजकनिका पुलिस थाने के संग्रामपुर गांव में बुधवार दोपहर को हुई. मृतक महिला की पहचान सुशीला नायक के तौर पर की गई है. उन पर हमला किया गया, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि सभी घायलों को केंद्रपाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से दो की तबियत बहुत बिगड़ने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

राजकनिका पुलिस थाने के इंस्पेक्टर दिलीप ढल के मुताबिक, ऐसी आशंका है कि ये हिंसा जमीन विवाद की वजह से हुई है. हालांकि,अभी तक इसके बारे में कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता. मामले की जांच की जा रही है. हमने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है जबकि दो अन्य फरार है. ये लोग जहां छिपे हुए हैं, हम उसका पता लगाने के लिए छापेमारी कर रहे हैं. 

Advertisement

इस मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 323 (स्वैच्छिक रूप से चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (कॉमन इंटेंशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement