ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में बुधवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. यहां एक चलती कार में भीषण आग लग गई जिससे अंदर बैठा शख्स जिंदा ही जल गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बीच सड़क पर आग की लपटों में घिरी कार देखी और तुरंत कुजंगा अग्निशमन विभाग को सूचना दी.हालांकि, जब तक दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. ड्राइवर की सीट पर बैठा व्यक्ति इतनी बुरी तरह जल चुका था और उसकी पहचान करना मुश्किल था.
अभी तक मृतक की पहचान, वाहन के मालिक और यहां तक कि कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी अज्ञात है. अधिकारियों को संदेह है कि यह होंडा i20 कार थी. पारादीप लॉक पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और आग के कारणों और ड्राइवर की दुखद मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की.अग्निशमन अधिकारी ने बताया,'सूचना मिलने के बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे और फोम की मदद से आग पर काबू पाया. इसके बाद हमें एक व्यक्ति पूरी तरह से जलता हुआ मिला. हम उस व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाए.
बीते 19 जनवरी को दिल्ली के गाजीपुर से ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. यहां शादी का कार्ड रिश्तेदारों और दोस्तों को बांटने कार से जा रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक जब अपनी कार से गाजीपुर इलाके में पहुंचा था, तभी उसकी वैगनआर कार में आग लग गई. युवक की शादी 14 फरवरी 2025 को होनी थी. जैसे ही उसकी कार पूर्वी दिल्ली के ग़ाज़ीपुर इलाके के बाबा बेक्वेट हॉल के पास पहुंची, वैसे ही कार में आग लग गई. कार में आग इतनी तेजी से भड़की की युवक बाहर भी नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गई.