शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती है. इस कथन को ओडिशा के सुरदा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक पुरन चंद्र सवाई ने ऑफलाइन मैट्रिक की परीक्षा में परिक्षार्थी के रूप में शामिल होकर सही साबित कर दिया. राज्य में 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑफलाइन परीक्षा 30 जुलाई से शुरू हुई है जो कि 5 अगस्त तक जारी रहेगी.
विधायक सवाई ने गंजाम जिले के सुरदा सरकारी गर्ल हाईस्कूल की परीक्षा केंद्र पर अन्य परिक्षार्थी की तरह भाग लिया. यह दृश्य परीक्षा केंद्र पर 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक रहा.
विधायक पुरन चंद्र सवाई परीक्षा केंद्र पर आकर अन्य परिक्षार्थियों की तरह मैट्रिक एडमिट कार्ड लेकर कतार में खड़े हुए. उसके बाद केंद्र पर मौजूद शिक्षिका ने विधायक का थर्मल स्क्रिंनिंग के साथ दोनों हाथों को सेनिटाइज किया. हालांकि विधायक ने तबीयत खराब होने के कारण कोविड आइसोलेशन रूम में बैठकर परीक्षा दिया.
इसे भी क्लिक करें --- स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया- देश के 22 जिलों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, चिंता का विषय
कई बार दी परीक्षा लेकिन नाकाम रहे
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के सुरदा विधानसभा क्षेत्र से पुरन चंद्र सवाई तीन बार विधायक के रुप में निर्वाचित हो चुके हैं. विधायक ने कई बार परीक्षा देकर सफलता प्राप्त करने कि कोशिश की लेकिन हर बार असफल रहे.
ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी ऑफलाइन मैट्रिक की परीक्षा को कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर संचालित किया जा रहा है. राज्य में ऑफलाइन मैट्रिक की परीक्षा में 15,136 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसके लिए 504 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है.
बता दें कि, कोरोना काल के मद्देनजर परीक्षा केंद्र आने वाले सभी विद्यार्थियों को सैनिटाइज किया गया. साथ ही साथ प्रत्येक विद्यार्थियों को परीक्षा कक्षा में प्रवेश करने से पहले फेस मास्क दिया गया. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक विद्यार्थी से दूसरे विद्यार्थी के बीच की दूरी 6 फीट का तय किया गया. किसी भी प्रकार से बीमार विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर कोविड आइसोलेशन रूम तैयार किया गया जहां परिक्षार्थी आराम से परीक्षा दे सकता है.
कोरोना काल के बीच माध्यमिक बोर्ड द्वारा जारी किया गया मैट्रिक के रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन किया.