scorecardresearch
 

ओडिशा में शपथ ग्रहण की तारीख बदली, अब 12 जून को नई सरकार लेगी शपथ

ओडिशा में नई सरकार के गठन और उसके शपथ लेने की तैयारी के बीच यह खबर आई है कि यहां शपथ ग्रहण समारोह की तारीख बदल गई है. एक अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में करीब 30 हजार लोग शामिल होंगे.

Advertisement
X
मनमोहन सामल (फोटो : ANI)
मनमोहन सामल (फोटो : ANI)

ओडिशा में नई सरकार  12 जून को शपथ लेगी. पहले 10 जून को शपथ ग्रहण समारोह होने वाला था. चूंकि, ओडिशा में भी इस बार बीजेपी बहुमत में है और वहां भी बीजेपी का सरकार बनने वाली है. साथ ही एक दिन पहले यानी 9 जून को दिल्ली में नई केंद्र सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. तीसरी बार पीएम मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. संभावना है इसी वजह से ओडिशा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम की टाइमिंग बदल गई है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के चीफ सेक्रेट्री प्रदीप कुमार जेना ने कहा कि नई सरकार जल्द की शपथ लेगी. अगले कुछ दिनों शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो जाएगा. हमें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने कई बड़े गेस्ट भी भुवनेश्वर पहुंचेंगे. इसको लेकर तैयारी चल रही है. चीफ सेक्रेट्री ने बताया कि ओडिशा में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 30 हजार मेहमानों के आने की संभावना है. इतने भव्य कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

बीजेपी ने ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर करते हुए 78 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेडी सिर्फ 51 सीटें ही जीत सकी थी. 9 जून को नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री का चयन किए जाने की संभावना है. ओडिशा में भाजपा ने 21 लोकसभा सीटों में से 20 पर जीत हासिल की है. इस पर ​​सामल ने कहा कि वह ओडिशा भाजपा के अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्था करने में सब के साथ समन्वय कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement