ओडिशा के एक व्यापारी ने कांग्रेस के तीन नेताओं पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है. व्यवसायी ने अपनी शिकायत में कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल इंचार्ज अजय कुमार समेत तीन नेताओं ने उनके साथ 1.42 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बिजनेसमैन ने पहले मामले की शिकायत भरतपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज करानी चाही लेकिन वहां उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. उसके बाद विवश हो कर व्यापारी ने भुवनेश्वर अदालत का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश के बाद फिर भरतपुर पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज किया और मामले की जांच करने लगी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यवसायी ने अजय कुमार के साथ राज्य के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सरत पटनायक और पार्टी के सीनियर नेता बिस्वरंजन मोहंती के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस में की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान बिजनेस मैन और पटनायक के बीच डील हुई थी कि चुनाव के प्रचार के दौरान LED TV और वाहनों की सप्लाई व्यापारी द्वारा की जाएगी. ये करार 1.5 करोड़ रुपये पर हुआ था, लेकिन कांग्रेस के नेता चुनाव के बाद कथित तौर पर 1.42 करोड़ रुपये का भुगतान करने से इनकार करने लगे.
कांग्रेस नेता बोले- ये सब साजिश
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पटनायक ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने ऐसे किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. पटनायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक खास समूह के लोग मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.
इस पूरी घटना पर बिस्वरंजन मोहंती का भी बयान सामने आया है, उन्होंने आरोप झूठा और निराधार बताया है, साथ ही कहा कि मैं शिकायतकर्ता से कभी नहीं मिला. बता दें कि ओडिशा में 2024 के लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए थे.