scorecardresearch
 

ओडिशा: रेत पर उकेरा क्वीन एलिजाबेथ-II का चेहरा, सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार ने दी विदाई

ओडिशा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने अपने खास अंदाज में ब्रिटेन की दिवंगत महारानी क्वीन एलिजाबेथ-II को विदाई दी है. उन्होंने रेत पर क्वीन एलिजाबेथ-II का चेहरा उकेर कर उन्हें अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement
X
क्वीन एलिजाबेथ-II को श्रद्धांजलि
क्वीन एलिजाबेथ-II को श्रद्धांजलि

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी क्वीन एलिजाबेथ-II को ओडिशा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने अपने खास अंदाज में विदाई दी है. पुरी के गोल्डन सी बीच पर उन्होंने क्वीन एलिजाबेथ-II के चेहरे को रेत पर उकेरा. साथ में Tribute to Queen लिखा है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू अक्सर ऐसे मौकों पर अपनी सैंड आर्ट से मशहूर हस्तियों को श्रद्धांजलि देते रहे हैं. पुरी के गोल्डन सी बीच पर लाइटहाउस के पास उन्होंने कड़ी मेहनत से क्वीन एलिजाबेथ-II के चेहरे को बनाया है. इसमें उनका चिर-परिचित हैट पहने हुए लुक नजर आ रहा है. वहीं सफेद रंग से नेकलैस, ब्रोच और ईयरिंग को बनाया गया है. 

5 घंटे में बनी 10 फीट लंबी सैंड आर्ट

मानस कुमार साहू को इस सैंड आर्ट को बनाने में करीब 5 घंटे का समय लगा. ये सैंड आर्ट 10 फीट लंबी है और इसे बनाने में करीब 5 टन रेत का इस्तेमाल किया गया है.

क्वीन एलिजाबेथ-II का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया. वह ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाली साम्राज्ञी थीं. उन्होंने 70 साल तक इस पद की जिम्मेदारी को संभाला. इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन में 15 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. इनमें विंस्टन चर्चिल से लेकर मार्गेट थैचर तक शामिल हैं. वहीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस की नियुक्ति भी महारानी ने ही की थी. 

Advertisement

क्वीन एलिजाबेथ-II के निधन के बाद उनके बड़े बेटे अब ब्रिटेन के नए महाराजा बन गए हैं. किंग चार्ल्स-III शुक्रवार को ब्रिटेन के सम्राट के तौर पर पहली बार बंकिंघम पैलेस पहुंचे, जहां उन्होंने मौजूद जनता का अभिवादन किया.

Advertisement
Advertisement