ओडिशा के बालासोर में हुए भयावह रेल हादसे के बाद विपक्ष केंद्र पर लगातार निशाना साध रहा है. जहां पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस क़ॉन्फ्रेंस कर मौत के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी रेल हादसे को लेकर सरकार को घेरा है. राहुल ने ट्वीट किया कि 270 से ज्यादा मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं. मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती. प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जबकि उनकी (केंद्र) की सूची में मौतों का आंकड़ा घट रहा है. ये कैसे हो सकता है. पता नहीं. वे संख्या कम कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोमंडल जैसी ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं लगा था? एसीबी क्यों बनाया गया, ताकि ऐसी घटनाएं रुक सकें? अगर ट्रेनों में डिवाइस नहीं लगाई जाएगी तो क्या ट्रेनें अपने आप रुक जाएंगी. दरअसल बालासोर हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या पहले 288 बताई गई थी. लेकिन बाद में ओडिशा सरकार ने रविवार को मरने वालों की संख्या को 288 से संशोधित कर 275 कर दिया है, जबकि घायलों की संख्या 1,175 कर दी गई है.
ममता बोलीं- बंगाल के 182 लोगों की पहचान नहीं
ममता ने कहा कि हमने कई अधिकारियों के साथ मेदिनीपुर के एडीएम, कई अधिकारियों, 150 एंबुलेंस और 50 बसों को बंगाल से ओडिशा भेजा. केंद्र सरकार बातें ज्यादा करती है काम कम करती है. राज्य सरकार काम करती हैं. उन्होंने कहा कि हादसे में पश्चिम बंगाल के कई लोगों की जान गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. ममता ने कहा कि बंगाल के 62 लोगों की मौत हुई है. जबकि 182 लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. अभी तो अनारक्षित यात्रियों की सूची ही नहीं मिली है. यहां पश्चिम बंगाल में 73 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. 56 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मॉनिटरिंग सेल 24/7 चालू हैं. हम ओडिशा से लगभग 700 लोगों को वापस लाए हैं.
400 मानव रहित क्रॉसिंग को मानवयुक्त में बदला: ममता
बंगाल की सीएम ने कहा कि जब मैं रेल मंत्री थी, तो पीड़ित परिवार को नौकरी दी गई थी. हमने जगह-जगह टक्कर रोधी उपकरण लगाए थे. हमारे समय में 400 मानव रहित क्रॉसिंग को मानवयुक्त में बदला गया था. मानव रहित क्रॉसिंग के बनने से रेल दुर्घटनाओं में कमी आई है. यह वर्तमान केंद्रीय का श्रेय नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान की केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए कुछ नहीं किया है, बल्कि इसे बर्बाद किया जा रहा है. हमने मृतक परिवार के लिए 5 लाख और गंभीर घायलों के लिए 1 लाख और घायलों को 25000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है.
अमित मालवीय के ट्वीट पर साधा निशाना
वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दावा करते हुए ट्वीट किया था कि ममता बनर्जी के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान 1451 मौतें हुईं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेता द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के विपरीत आंकड़े पेश किए. साथ ही कहा कि जब लोगों की मदद की जानी चाहिए, तब भी बीजेपी 'गंदी राजनीति' करने में व्यस्त है.
बंगाल की सीएम बोलीं- बीजेपी मुझे बोलने के लिए मजबूर कर रही
ममता ने कहा कि बीजेपी मुझे कहने के लिए मजबूर कर रही है. हालांकि मैने सोचा था कि मैं राजनीतिक नहीं करूंगी, लेकिन गलत सूचना फैलाई जा रही है. इसे पता नहीं कौन फैला रहा है बीजेपी या सरकार, पता नहीं ये काम कौन कर रहा है. ममता ने यह कहा कि रेल मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान की गई पहलों से दुर्घटनाओं में कमी आई थी. उन्होंने खुद के रेल मंत्री रहते हुई दुर्घटनाओं का विवरण देते हुए कहा कि मालवीय द्वारा दिखाए गए नंबर झूठे हैं.
राहुल गांधी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया कि 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं. मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती. प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए.
270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 4, 2023
मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती।
प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!
प्रियंका ने कहा- जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए
वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि बालासोर में भयावह ट्रेन दुर्घटना को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं. क्या मानवीय व नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए? विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है? रेलवे में खाली पड़े पदों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फंड की कमी के लिए किसकी जिम्मेदारी तय होगी? लाल बहादुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी के नैतिक रास्ते का पालन करते हुए क्या रेल मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?
बालासोर, उड़ीसा में भयावह ट्रेन दुर्घटना को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 4, 2023
क्या मानवीय व नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए?
विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है?
रेलवे में…
अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार
विपक्ष के हमलों का पहटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जवाबदेही से कौन भाग रहा है? हमारे केंद्रीय मंत्री दुर्घटनास्थल पर मौजूद है और अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. राहुल गांधी विदेश जाते हैं और भारत को बदनाम करते हैं, जो अमेरिका में आपके कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, उनके (कांग्रेस) लिए परिवार ही सबकुछ है, देश कुछ भी नहीं है.