scorecardresearch
 

मलकानगिरी में डिप्टी डायरेक्टर के आवास पर छापा, विजिलेंस टीम ने जब्त किए 1.5 करोड़ रुपये

ओडिशा सतर्कता विभाग (विजिलेंस टीम) ने बुधवार को मलकानगिरी के वाटरशेड के उप निदेशक और परियोजना निदेशक (पीडी) शांतनु महापात्रा के आवास पर छापेमारी के दौरान 1.50 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की.

Advertisement
X
मलकानगिरी में डिप्टी डायरेक्टर के आवास पर छापा
मलकानगिरी में डिप्टी डायरेक्टर के आवास पर छापा

ओडिशा सतर्कता विभाग (विजिलेंस टीम) ने बुधवार को मलकानगिरी के वाटरशेड के उप निदेशक और परियोजना निदेशक (पीडी) शांतनु महापात्रा के आवास पर छापेमारी के दौरान 1.50 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की. इस भारी मात्रा में नकदी में मुख्य रूप से 500 रुपये के नोट शामिल हैं. यह जब्ती महापात्रा के आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति (डीए) रखने के आरोपों की जांच के तहत की गई.

Advertisement

विशेष न्यायाधीश, सतर्कता विभाग, जयपुर द्वारा जारी सर्च वारंट पर कार्रवाई करते हुए मलकानगिरी, कटक और भुवनेश्वर में सात अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई. इस अभियान का नेतृत्व 2 अतिरिक्त एसपी, 4 डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर, 6 एएसआई और अन्य सहायक कर्मचारियों की टीम ने किया.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना कांग्रेस में बगावत की सुगबुगाहट... 10 विधायकों ने की सीक्रेट मीटिंग, CM रेवंत रेड्डी ने बुलाई आपात बैठक

इन स्थानों पर की गई छापेमारी

  • जयपोर (Jeypore) में एक तिमंजिला आवासीय इमारत.
  • मलकानगिरी में सहायक कृषि अभियंता मोहन मंडल का घर.
  • बिस्वजीत मंडल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पीडी वाटरशेड कार्यालय, मलकानगिरी का आवास.
  • पीडी वाटरशेड कार्यालय, मलकानगिरी में संविदा कर्मचारी, अमियाकांत साहू का घर.
  • मलकानगिरी में महापात्रा का कार्यालय कक्ष.
  • कटक के बालीसाही के नुआपाड़ा में पैतृक घर.
  • भुवनेश्वर के भीमातांगी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक रिश्तेदार का आवास.

जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह शुरू हुई छापेमारी में महापात्रा और उनके सहयोगियों से जुड़ी संपत्तियों को निशाना बनाया गया. सतर्कता अधिकारी वर्तमान में जब्त दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं, ताकि कथित संपत्तियों की सीमा के बारे में और जानकारी मिल सके. 

Advertisement

सतर्कता के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है और हम छापेमारी के दौरान एकत्र किए गए दस्तावेजों और सबूतों का विश्लेषण कर रहे हैं. मामले की गहराई से जांच करने पर और भी खुलासे होने की उम्मीद है. हालांकि, महापात्रा या उनके प्रतिनिधियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement