ओडिशा के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मार्च के मौसम में हो रही बारिश के चलते ओडिशा के भुवनेश्वर, कटक, पुरी, पारादीप और बारीपदा शहरों में 20 मार्च को अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी गुरुवार को भी ओडिशा के अधिकतर इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
तापमान में दर्ज की गई कमी
ओडिशा की राजधानी, भुवनेश्वर में 20 मार्च को अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो 6 मार्च, 1970 के 24.3 डिग्री के पिछले रिकॉर्ड से कम है . इसी तरह, कटक में 20 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो 6 मार्च 1970 के 23.6 डिग्री सेल्सियस के पिछले रिकॉर्ड से काफी कम है. वहीं, पुरी में तापमान 20.4 डिग्री दर्ज किया गया जो कि मार्च 12, 1989 के 24.6 डिग्री से काफी कम है.
मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटों के दौरान भुवनेश्वर में औसत वर्षा 25 मिमी दर्ज की गई है. आईएमडी के सूत्रों ने कहा कि बारिश के कारण तापमान का स्तर नीचे आ गया है और भुवनेश्वर ने मार्च में अब तक के सबसे कम अधिकतम तापमान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि बुधवार को ओडिशा के कम से कम नौ शहरों में दिन का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जबकि 30 स्थानों पर तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
ओडिशा में बारिश से नुकसान
ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, कच्चे मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, सब्जी की खेती पर भी असर देखने को मिला है.ओडिशा के ढेंकनाल में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए. पेड़ उखड़ने के चलते कई रास्ते ब्लॉक हो गए थे जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने इन पेड़ों को सड़कों से हटाया और रास्ता खोला.
अगले चार से पांच दिनों में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 21 मार्च से अगले चार से पांच दिनों के दौरान ओडिशा के कई इलाकों में दिन के वक्त अधिकतम तापमान में 8 से 10 डिग्री की बढ़त दर्ज की जा सकती है. वहीं, रात में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़त दर्ज की जा सकती है.