scorecardresearch
 

धर्मेंद्र प्रधान, बैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी... ओडिशा की कमान किसे, जानिए CM रेस में कौन-कौन से नाम

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 147 में से 78 सीटें जीतकर 24 साल से ओडिशा पर शासन कर रहे नवीन पटनायक के 24 साल पुराने किले को ध्वस्त कर दिया है.

Advertisement
X
कौन होगा ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री? (फाइल फोटो)
कौन होगा ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री? (फाइल फोटो)

ओडिशा (Odisha) विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बीजू जनता दल को हराकर नवीन पटनायक के 24 साल पुराने किले को ध्वस्त कर दिया है. नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्यपाल रघुबर दास को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अटकलों के बीच राज्य बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बुधवार को कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड एक या दो दिन में इस पर फैसला करेगा.

Advertisement

पत्रकारों से बात करते हुए स्टेट बीजेपी चीफ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मपुर में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि बीजेपी का नया मुख्यमंत्री 10 जून को शपथ लेगा. मुख्यमंत्री का चयन प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'एक ओडिया व्यक्ति जो राज्य की संस्कृति और परंपरा को कायम रखेगा, वह ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री होगा.'

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 147 में से 78 सीटें जीतकर 24 साल से राज्य पर शासन कर रही नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजेडी सरकार को करारी शिकस्त दी. वहीं, पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) को 51 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े 74 से काफी पीछे रह गई.

यह भी पढ़ें: ढह गया 24 सालों का 'नवीन' किला, ओडिशा में पहली बार BJP सरकार!

Advertisement

मुख्यमंत्री पद के लिए किन नामों पर चर्चा?

ओडिशा में इस बात को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है कि आखिर सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है. जिन नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता सारंगी, बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर गिरीश मुर्मू , बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, ओडिशा के संबलपुर विधानसभा से विधायक जय नारायण मिश्रा और ओडिशा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल शामिल हैं.

धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री और संबलपुर से सांसद धर्मेंद्र प्रधान के नाम पर चर्चा होने के पीछे की वजह यह है कि उन्होंने बीजेपी के ओडिया अस्मिता अभियान की अगुआई की थी. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 10 साल तक केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री और शिक्षा मंत्री रह चुके धर्मेंद्र प्रधान सीएम पद की दौड़ में दूसरों से आगे हैं. प्रधान ने 2000 में विधायक चुने जाने के बाद राजनीति में अपना करियर शुरू किया था. 2004 में वे ओडिशा के देवगढ़ से लोकसभा सांसद चुने गए. 2009 में वे पल्लाहारा विधानसभा सीट से हार गए. इसके बाद वे बिहार और फिर मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए. उन्होंने बिहार में चुनाव प्रभारी और कर्नाटक, उत्तराखंड, झारखंड और ओडिशा में पार्टी मामलों के प्रभारी के तौर पर भी काम किया है.

Advertisement

बैजयंत पांडा

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा भी इस पद के लिए एक प्रमुख उम्मीदवार हैं. इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के बैकग्राउंड के साथ मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएटेड पांडा का सियासत में प्रवेश करने से पहले एक सफल कॉर्पोरेट करियर रहा है. बीजेडी से एक बार राज्यसभा सांसद और दो बार लोकसभा सांसद रहे पांडा 6 साल पहले बीजेपी में शामिल हुए और 2019 में केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, जहां वे हार गए. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेडी के अंशुमान मोहंती को 66,536 मतों से हराया है. वे उन कुछ नेताओं में से हैं, जिन्हें आरएसएस के टॉप नेताओं का ठोस समर्थन प्राप्त है और उन्हें सबसे आगे के उम्मीदवारों में से एक माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ओडिशा में हीट वेव का कहर, 72 घंटे में 99 मौतें

अपराजिता सारंगी

बीजेपी लीडर अपराजिता सारंगी ने भुवनेश्वर से कांग्रेस नेता यासिर नवाज और बीजेडी के नेता मनमथ राऊथे को कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की है. अपराजिता को 512519 वोट मिले, जबकि मनमथ राउतरे को 477367 वोटों और सय्यद यासिर नवाज को 66362 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा. बीजेपी लीडर अपराजिता सारंगी, गवर्नमेंट सर्वेंट रही हैं. उनके पति भी गवर्नमेंट सर्वेंट हैं. इसके अलावा उनको सामाजिक कार्यों में भी काम करते देखा गया है. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें, तो उन्होंने साल 1990 में बिहार की भागलपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. 

Advertisement

प्रताप सारंगी

बालासोर के सांसद प्रताप सारंगी भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में एक अहम चेहरा माने जा रहे हैं. वे 2022 में जल संसाधन संबंधी स्थायी समिति के सदस्य थे. साल 2019 से 2021 तक उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय का पद संभाला.

यह भी पढ़ें: ओडिशा में बीजेपी को लेकर क्या बोले ललितेंदु विद्याधर?

क्या ओडिशा में बन सकते हैं 2 डिप्टी सीएम?

ओडिशा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने हाल ही में 211 पिछड़े वर्गों के लोगों की सामाजिक और शैक्षणिक स्थितियों के बारे में इस साल मई में किया गया सर्वेक्षण पूरा किया है. राज्य सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में 2011 की जनगणना के मुताबिक, राज्य की आबादी का 46 फीसदी हिस्सा पिछड़ा वर्ग के लोगों का है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जायीत और क्षेत्रीय समीकरण को देखते हुए ओडिशा में 2 उपमुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement