ओडिशा (Odisha) के नयागढ़ जिले के कोमांडा गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को घर में दफना दिया. इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और घर को खोदकर शव बरामद किया. 'दृश्यम' फिल्म जैसी इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई.
दरअसल, ओडिशा के कोमांडा गांव में 20 दिन पहले एक व्यक्ति लापता हो गया था. इस मामले में उसके पिता ने पुलिस से शिकायत की थी. इसमें युवक के पिता ने कहा था कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप युवक की पत्नी पर लगाया था. उन्होंने कहा था कि बेटे की हत्या कर शव को घर में दफना दिया गया है.
यह भी पढ़ें: West Bengal: गैस सिलेंडर मारकर पत्नी ने की पति की हत्या, बेटी बोली- बाबा को पसंद नहीं करती थी मां
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस घर पर पहुंची और युवक की पत्नी से पूछताछ की. इसके बाद घर में शव की तलाश में खोदना शुरू कर दिया. घर में पुलिस को युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान प्रकाश नायक के रूप में हुई है. प्रकाश कोमांडा गांव का रहने वाला था. आरोप है कि प्रकाश की पत्नी ने प्रकाश की हत्या कर दी और शव घर में दफना दिया.
मजिस्ट्रेट की निगरानी में निकाला गया शव
मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद ओडागांव मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को निकाला गया.इसके बाद पुलिस ने प्रकाश की पत्नी, पत्नी के प्रेमी और उसकी मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
इस घटना को लेकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. कोमांडा गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात कर दी गई. शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस अधिकारियों ने प्रकाश की पत्नी को घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ की. इस मामले में पुलिस सबूत इकट्ठे करने में जुटी है.