scorecardresearch
 

पति की हत्या कर घर में दफनाई लाश... पुलिस ने खोद डाला घर, Odisha में दृश्यम जैसी कहानी!

ओडिशा (Odisha) के नयागढ़ जिले में 'दृश्यम' फिल्म जैसी कहानी सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव घर में दफना दिया. मृतक के पिता ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद घर से शव बरामद हुआ. पुलिस ने मृतक की पत्नी और पत्नी के प्रेमी व मां को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने खुदवाया घर.
पुलिस ने खुदवाया घर.

ओडिशा (Odisha) के नयागढ़ जिले के कोमांडा गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को घर में दफना दिया. इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और घर को खोदकर शव बरामद किया. 'दृश्यम' फिल्म जैसी इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. 

Advertisement

दरअसल, ओडिशा के कोमांडा गांव में 20 दिन पहले एक व्यक्ति लापता हो गया था. इस मामले में उसके पिता ने पुलिस से शिकायत की थी. इसमें युवक के पिता ने कहा था कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप युवक की पत्नी पर लगाया था. उन्होंने कहा था कि बेटे की हत्या कर शव को घर में दफना दिया गया है.

यह भी पढ़ें: West Bengal: गैस सिलेंडर मारकर पत्नी ने की पति की हत्या, बेटी बोली- बाबा को पसंद नहीं करती थी मां

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस घर पर पहुंची और युवक की पत्नी से पूछताछ की. इसके बाद घर में शव की तलाश में खोदना शुरू कर दिया. घर में पुलिस को युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान प्रकाश नायक के रूप में हुई है. प्रकाश कोमांडा गांव का रहने वाला था. आरोप है कि प्रकाश की पत्नी ने प्रकाश की हत्या कर दी और शव घर में दफना दिया.

Advertisement

मजिस्ट्रेट की निगरानी में निकाला गया शव

मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद ओडागांव मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को निकाला गया.इसके बाद पुलिस ने प्रकाश की पत्नी, पत्नी के प्रेमी और उसकी मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

इस घटना को लेकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. कोमांडा गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात कर दी गई. शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस अधिकारियों ने प्रकाश की पत्नी को घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ की. इस मामले में पुलिस सबूत इकट्ठे करने में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement